New Initiative Of Collector: भिक्षावृत्ति मुक्त होगा भोपाल,गठित दलों द्वारा सर्वे कार्य प्रारंभ
भोपाल: कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने भोपाल में एक नई पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाना है। इस पहल के तहत भिक्षावृत्ति में लिप्त वयस्कों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के सर्वेक्षण और पुनर्वास के प्रयास किए जाएंगे।
जिले में भीख मांगने वाले व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सर्वेक्षण, पहचान, मोबिलाइजेशन, पुनर्वास और आजीविका के उपाय किए जायेंगे। इसके अलावा, उन व्यक्तियों पर भी कार्यवाही की जाएगी जो भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों का उपयोग करते हैं या उन्हें भीख मांगने के लिए मजबूर करते हैं।
कलेक्टर सिंह ने भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों के लिए आश्रय, भोजन, कपड़े, विस्तर, चिकित्सा सुविधाएं, परामर्श और शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाएं उपलब्ध कराने दल गठित कर सर्वे कार्य प्रारंभ कराया है। इसके अंतर्गत ट्राफिक चौराहों, सड़कों, धार्मिक स्थानों, ऐतिहासिक स्थलों, पर्यटन स्थलों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों एवं अन्य सार्वजनिक भिक्षावृत्ति स्थानों के हॉटस्पॉट का चिन्हांकन तथा भिक्षावृत्ति करने वाले व्यक्तियों का सर्वे किया जाएगा। इसके लिए एसडीएम की अध्यक्षता में दलों का गठन किया गया है। दलों द्वारा सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया है।
–