Indore : हाई कोर्ट में 6 नए जजों की नियुक्त की अनुशंसा की गई है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इसके तहत अधिवक्ता मनिंदर सिंह भट्टी, अधिवक्ता डीडी बंसल और अधिवक्ता मिलिंद रमेश फड़के के नामों की अनुशंसा की। द्वारकादास बसंल वर्तमान में ग्वालियर में शासकीय अधिवक्ता के रूप में पदस्थ हैं।
जबकि, न्यायिक सेवा से उज्जैन जिला जज प्रकाश चंद्र गुप्ता, इंदौर के जिला जज दिनेश कुमार पालीवाल और एक अन्य जिला जज अमरनाथ केसरवानी के नाम की अनुशंसा की गई। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होते ही इन 6 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति के आदेश जारी होंगे। इसी के साथ हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की कमी कुछ हद तक दूर होगी।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने वकीलों के बीच से तीन और न्यायिक अधिकारियों के बीच से तीन नए नाम स्वीकृत किए हैं। प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही नए जजों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में अभी 29 न्यायाधीश पदस्थ हैं। जबकि, यहाँ जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 हैं। 6 नए जजों की नियुक्ति से ये संख्या बढ़कर 35 हो जाएगी।