
New Judges for MP High Court : 10 नए जज मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को मिलेंगे, इनमें इंदौर और जबलपुर से 2-2 वकील
Jabalpur : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 10 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की केंद्र से अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने की है। राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद इनकी नियुक्ति की विधिवत अधिसूचना जारी की जाएगी। जिन नामों की अनुशंसा की गई, उनमें से पांच न्यायिक सेवा से और 5 वकील हैं। जिन नामों की अनुशंसा की गई, उनमें से दो जबलपुर के वकील हैं पुष्पेंद्र यादव वर्तमान में डिप्टी सालिसिटर जनरल पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जबकि, अधिवक्ता जय कुमार पिल्लई लंबे समय से जबलपुर में वकालत कर रहे हैं। अन्य दो अधिवक्ता आनंद सिंह बहरावत और हिमांशु जोशी इंदौर से हैं। अजय कुमार निरंकारी वर्तमान में ग्वालियर में वकालत कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने जिन पांच न्यायिक अधिकारियों को मप्र हाई कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की सिफारिश की है, उनमें राजेश कुमार गुप्ता, आलोक अवस्थी, रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन, भगवती प्रसाद शर्मा और प्रदीप मित्तल के नाम शामिल हैं।

53 स्वीकृत पदों के मुकाबले 33 जज पदस्थ
इन दिनों मप्र हाई कोर्ट में कुल स्वीकृत 53 पदों के मुकाबले महज 33 जज पदस्थ हैं। 9 अगस्त को न्यायमूर्ति दिनेश कुमार पालीवाल व 13 अगस्त को न्यायमूर्ति पीएन सिंह सेवानिवृत्त होंगे। 25 दिसंबर को न्यायमूर्ति अचल कुमार पालीवाल का कार्यकाल पूरा होगा। इस तरह हाई कोर्ट जजों की संख्या घटकर 30 हो जाएगी। किंतु इससे पूर्व 10 नए हाई कोर्ट जज आने से कुल संख्या बेहतर हो जाएगी।





