45 रुपए देकर ऑनलाइन ले सकेंगे नई भूअधिकार पुस्तिका

359

45 रुपए देकर ऑनलाइन ले सकेंगे नई भूअधिकार पुस्तिका

भोपाल। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में अब राजस्व विभाग के निर्देशानुसार नई भूअधिकार पुस्तिका सिर्फ कम्प्यूटरीकृत ही जारी होगी। हालांकि पूर्व में जारी भूअधिकार पुस्तिका यथावत प्रचलन में रहेगी। राजस्व विभाग के अनुसार पुस्तिका के पहले पेज के लिए 30 रुपए और अतिरिक्त पेज के लिए 15 रुपए का शुल्क देकर आॅनलाइन नई भूअधिकार पुस्तिका प्राप्त की जा सकेगी। 45 रुपए निर्धारित शुल्क देकर कम से कम दो पेज आसानी से मिल सकेंगे। इसमें पुस्तिका भूअखिलेख की वेबसाइट से आॅनलाइन, आईटी सेंटर, एमपी आॅनलाइन, लोक सेवा केंद्र एवं शासन द्वारा प्राधिकृत सेवा प्रदाता से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में साफ निर्देश दिए गए हैं भूमिस्वामी को यह पुस्तिका नि:शुल्क दी जाएगी। साथ ही यदि किसान के पास खुद का आधार कार्ड नहीं है, तो किसान का एक फोटो आॅनलाइन आवेदन करते समय लिया जाएगा, जिसे पटवारी से सत्यापित कराना जरूरी है।