
New life to Newborn: उदयगढ़ CHC में Regional Director Health ने निरीक्षण छोड़ बचाई नवजात की जान, मानवता की मिसाल
– राजेश जयंत
अलीराजपुर। इंदौर संभाग के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय संचालक डॉ. शाजी जोसेफ ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) उदयगढ़ का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ डिविजनल कोऑर्डिनेटर सुश्री मोनिका मंडलोई और CMHO डॉ. देवेंद्र सुनहरे भी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान अचानक प्रसव कक्ष से सूचना मिली कि एक नवजात शिशु जन्म के बाद सांस नहीं ले रहा है। डॉ. जोसेफ, जो स्वयं एक प्रतिष्ठित शिशु रोग विशेषज्ञ हैं, ने बिना समय गंवाए तुरंत प्रसव कक्ष में पहुंचकर नवजात को पुनर्जीवित (resuscitate) किया। उनकी त्वरित और कुशल चिकित्सा से नवजात शिशु की जान बच गई। इस मानवीय संवेदनशीलता और प्रोफेशनलिज्म की सभी ने सराहना की और परिजनों ने राहत की सांस ली।

टीम ने हॉस्पिटल के लेबर रूम, NBSU (नवजात स्थिरीकरण इकाई), फार्मेसी, वार्ड, लैब, इमरजेंसी, NRC, एक्स-रे, फोकल प्वाइंट आदि का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमित दलाल, डॉ. देवेंद्र ठाकुर व स्टाफ से संवाद कर फीडबैक लिया गया। स्टाफ की कमी और अन्य आवश्यकताओं को लेकर टीम ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

इसके बाद टीम ने अलीराजपुर जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। डॉ. जोसेफ ने SNCU, लेबर रूम, ANC वार्ड, ICU, डायलिसिस यूनिट सहित विभिन्न विभागों का गहन मूल्यांकन किया। उन्होंने स्टाफ की कमी, संसाधनों की जरूरत और सेवाओं की गुणवत्ता पर भी फीडबैक लिया।
CMHO डॉ. देवेंद्र सुनहरे ने स्टाफ की कमी की समस्या रखी, जिस पर डॉ. जोसेफ ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान डॉ. नौशाद नकवी, डॉ. वंदना ढोके, डॉ. सचिन पाटीदार, डॉ. योगिता अजनार, डॉ. प्रीति बाला राठौड़, डॉ. प्रीति बाला बघेल, मेटरन मैरीनिषा मसीह, शुभम सोलंकी, निर्मला चौहान, जमुना सेमलीया सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
डॉ. जोसेफ की संवेदनशीलता, त्वरित निर्णय और विशेषज्ञता ने न सिर्फ एक नवजात की जान बचाई, बल्कि विभागीय टीमवर्क और सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत किया। उदयगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में उनकी तत्परता ने मानवता की नई मिसाल कायम की। यह दौरा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, जिम्मेदारी और आमजन के प्रति विभाग की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।





