New Maharashtra DGP: वरिष्ठ IPS अधिकारी सदानंद वसंत दाते बने महाराष्ट्र के नए पुलिस प्रमुख

183

New Maharashtra DGP: वरिष्ठ IPS अधिकारी सदानंद वसंत दाते बने महाराष्ट्र के नए पुलिस प्रमुख

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा में 1990 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी सदानंद वसंत दाते को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया । उन्होंने रश्मि शुक्ला (IPS:1988:MH) का स्थान लिया है , जो आज सेवानिवृत्त हो गई।

दाते को हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाया गया है, जहां वे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे ।

महाराष्ट्र सरकार ने सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का एक पैनल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेजा था, जिसमें दाते सबसे वरिष्ठ थे। राज्य ने केंद्र से उनकी नियुक्ति के लिए उन्हें वापस बुलाने का अनुरोध भी किया था।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले, दाते ने महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) का नेतृत्व किया और मीरा भायंदर-वसई विरार के पुलिस आयुक्त, संयुक्त आयुक्त (कानून और व्यवस्था), और मुंबई में अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और परिचालन कार्यभार संभाले।

उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में उप महानिरीक्षक के रूप में दो कार्यकाल भी पूरे किए हैं और बाद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में महानिरीक्षक के रूप में कार्य किया है।

एक उच्च कोटि के सम्मानित अधिकारी, दाते को 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के दौरान उनकी भूमिका के लिए राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया था। उन्हें 2007 में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 2014 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्राप्त हुआ है।