भोपाल में ज्यादा बिजली खपत वाले स्थानों पर लगेंगे नए मीटर, काम शुरू

320

भोपाल में ज्यादा बिजली खपत वाले स्थानों पर लगेंगे नए मीटर, काम शुरू

 

भोपाल: राजधानी में बिजली खपत का नया फार्मूला एक अप्रैल से लागू कर दिया गया है। इसके तहत शहर में अधिक से अधिक या ज्यादा बिजली खपत करने वाले संस्थान जैसे शॉपिंग मॉल, आउटलेट्स, बड़े शोरुम, बड़ी होटलस्, कारखाने, अस्पताल, बड़े दफ्तर, कार्यालय सहित अन्य संस्थानों को अब नया बिजली मीटर लगवाना होगा। इन स्थानों पर बिजली की नई दरों के हिसाब से ही बिल जनरेट होगा। बताया जा रहा है कि एक अप्रैल से बिजली की नई दरों में पहली बार शामिल टाइम आॅफ डे के फॉर्मूले के कारण ये नए मीटर लगाने का काम भोपाल में तेजी से किया जा रहा है। इन सभी स्थानों पर पुराने मीटर लगे हुए हैं, जो नए फॉर्मूले के हिसाब से रीडिंग नहीं ले सकेंगे। इस कारण यह बदलाव किया जा रहा है।

बिजली कंपनी के अफसरों की मानें तो अब इन मीटर में टीओडी से जुड़ा एक नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जा रहा है। 4100 से ज्यादा नए मीटर लगाए जा रहे हैं। ये उपभोक्ताओं को 10 किलोवाट से ज्यादा लोड की श्रेणी के हैं। इसमें सुबह 6 बजे से 9 बजे तक और शाम 5 से रात 10 बजे तक की रीडिंग ली जाएगी। इन दो टाइम स्लॉट में बिजली खपत पर अब 20 प्रतिशत सरचार्ज लगेगा, जो नए बिजली बिल में सब जुड़कर आएगा।

अब पूरे साल मिलेगी एक जैसी छूट

बताया जा रहा है कि एक अप्रैल से लागू हुए नए टैरिफ के हिसाब से 20 प्रतिशत सरचार्ज के अलावा इन बड़े उपभोक्ताओं को एक नई राहत भी मिलेगी। इसकी वजह यह है कि अभी तक ऐसे बड़े उपभोक्ताओं को दी जाने वाली छूट दो हिस्सों में बंटी थी। अप्रैल से अक्टूबर तक 10 प्रतिशत की छूट मिलती थी और नवंबर से मार्च तक यह 20 प्रतिशत थी। अब पूरे साल 10 प्रतिशत की छूट ऐसे उपभोक्ताओं को दी जाएगी।