
New Mizoram DGP: मिजोरम के DGP शुक्ला दिल्ली भेजे गए, 1997 बैच के IPS अधिकारी शरद अग्रवाल बने मिजोरम के नए DGP
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने भारतीय पुलिस सेवा में 1997 बैच के IPS अधिकारी शरद अग्रवाल को मिजोरम का नया DGP नियुक्त किया । वे अनिल शुक्ला (IPS:1995) की जगह लेंगे । वर्तमान में अग्रवाल दिल्ली पुलिस में आर्थिक अपराध शाखा के विशेष आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं।
इसके अलावा, निवर्तमान DGP अनिल शुक्ला दिल्ली जाएंगे, हालांकि उनके कार्य आवंटन की घोषणा अभी बाकी है।





