New Office Bearers : हिंदू जागरण मंच ने नए पदाधिकारी घोषित किए!

694

New Office Bearers : हिंदू जागरण मंच ने नए पदाधिकारी घोषित किए!

Dhar : हिंदू जागरण मंच की जिला बैठक में आगामी कार्य योजना बनाई गई। मंच के कार्य विस्तार के लिए 7 खंड सहित 2 नगरों के पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई। यह बैठक सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुई।

मंच की जिला बैठक में पदाधिकारियों ने आगामी कार्य योजना बनाई। वहीं जिले के खंड धार, अमझेरा, राजगढ़, बदनावर, कानवन, घाटाबिल्लोद, पीथमपुर और नालछा के संयोजक सहसंयोजक और कार्यकारिणी सदस्य सहित 2 नगरों के पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की गई।

बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धार विभाग प्रचारक अंकित गजकेश्वर, हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रांत के सह संयोजक संजय भाटिया, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आशीष बसु, प्रांत कार्यकारिणी टोली की सदस्य एकता शर्मा और जिला संयोजक हरीसिंह उपस्थित रहे।