New PAN 2.0 Card : नया पैन कार्ड जल्द जारी होगा, यह QR Codes के साथ आएगा!

नया पैन कार्ड एडवांस वर्जन होगा जो कार्ड धारकों को मुफ्त भेजा जाएगा!

1864

New PAN 2.0 Card : नया पैन कार्ड जल्द जारी होगा, यह QR Codes के साथ आएगा!

New Delhi : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पर्मानेंट अकाउंट नंबर (पैन) का एडवांस वर्जन जल्द जारी होगा। पैन का उपयोग यूनिक टैक्सपेयर आईडेंटिफिकेशन नंबर के रूप में होता है। पैन 2.0 भारत के पैन सिस्टम का बेहतर वर्जन होगा, जिसे बिजनेस और आम लोगों से जुड़ी प्रक्रियाओं को आसान बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

पैन 2.0 प्रोजेक्ट एक ई-गवर्नेंस पहल है, जिसका उद्देश्य करदाताओं के पंजीकरण से संबंधित सेवाओं को बेहतर बनाना है। यह प्रोजेक्ट मौजूदा पैन/टेन 1.0 सिस्टम को अपग्रेड करेगा। मौजूदा पैन कार्ड धारकों को नए कार्ड के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी, उन्हें यह मुफ्त भेजा जाएगा।

यह पैन सिस्टम का नया और बेहतर रूप है, जो टैक्सपेयर के लिए आसान और बेहतर डिजिटल एक्सपीरियंस को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। इस योजना के तहत पैन और टैन से जुड़ी सभी सेवाओं को एक ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जाएगा, ताकि सभी काम पेपरलेस और आसान हो जाएं। यह नया सिस्टम सभी पैन से संबंधित सेवाओं के लिए एक सेंट्रलाइज्ड पोर्टल प्रदान करेगा।

यह यूजर्स की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत साइबर सिक्योरिटी भी करेगा। पैन 2.0 का मकसद पैन को सरकारी कामों में डिजिटल पहचान के रूप में इस्तेमाल करना है, ताकि नियमों का पालन करना और भी आसान हो जाए।

नए पैन कार्ड 2.0 में कई नए फीचर्स 

मौजूदा सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे काम तेजी और आसानी से होगा। नए पैन कार्ड पर क्यूआर कोड होगा, जिससे जानकारी जल्दी और आसानी से चेक की जा सकेगी। पैन से जुड़ी सभी सेवाएं एक ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी, जिससे यूजर को आसानी होगी। डाटा चोरी और गलत इस्तेमाल से बचाने के लिए सिक्योरिटी को मजबूत किया जाएगा। पेपरलेस सिस्टम अपनाकर कागज की खपत कम होगी, जिससे पर्यावरण को फायदा होगा और खर्च भी कम होगा। पैन डाटा का उपयोग करने वाले संस्थानों के लिए सुरक्षित स्टोरेज सिस्टम अनिवार्य करना।

टैक्सपेयर को कई फायदे 

सरकार की घोषणा के अनुसार, पैन 2.0 से टैक्सपेयर को कई फायदे मिलेंगे। पैन से जुड़ी सेवाओं की प्रोसेसिंग जल्दी होगी। जानकारी में सुधार होगा और गलतियों की संभावना कम होगी। मौजूदा पैन कार्डधारकों के लिए यह अपग्रेड मुफ्त रहेगा। यह सिस्टम शिकायतों का समाधान और करदाताओं की समस्याओं का तेजी से निपटारा करने पर भी ध्यान देगा।

इस बदलाव का क्या मकसद 

सरकार का लक्ष्य है कि टैक्सपेयर्स के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सेवाओं को तकनीक के जरिए बेहतर और आसान बनाया जाए और लोगों को कुछ विशेष फायदे दिए जाएं। नए सिस्टम में मौजूदा व्यवस्था को अपग्रेड किया जा रहा है। इसमें पैन/टेन सेवाओं को इंटीग्रेट किया जाएगा और पैन वैलिडेशन सेवा को बेहतर बनाया जाएगा।

क्यों हो रहा बदलाव

सरकार का लक्ष्य है कि डिजिटल इंडिया के तहत पैन 2.0 को लागू किया जाए, जिससे सभी सरकारी डिजिटल सिस्टम्स में एक सामान्य पहचान पत्र बन सके। अब तक 78 करोड़ पैन कार्ड जारी किए गए हैं, जिनमें से 98% इंडिविजुअल यूजर्स के पास हैं।