New Player in India Team : आज के वन-डे में इस खिलाड़ी को मौका मिलना तय, जानिए उसका नाम!

किसकी जगह रिप्लेस किया जाएगा इस धुंआदार खिलाड़ी को!

888

New Player in India Team :आज के वन-डे में इस खिलाड़ी को मौका मिलना तय, जानिए उसका नाम!

Indore : होल्कर स्टेडियम में आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वन-डे मैच होने वाला है। भारतीय टीम पिछले दो मैच जीत चुकी है। भारतीय टीम तीसरा मैच जीतकर सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। इस मैच में टीम किसी भी तरह की कोई कमी रखना नहीं चाहेगी। यही कारण है कि टीम इंडिया इस मैच में इंदौर के ही धाकड़ बल्लेबाज को खेलने का मौका देने वाली है।

इस मैच में भारतीय टीम इंदौर के लोकल बाॅय रजत पाटीदार को मौका दे सकती है। रजत को टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव या फिर हार्दिक पंड्या की जगह मौका दे सकती है। ये दोनों ही खिलाड़ी इस सीरीज में अब तक खास प्रदर्शन नहीं कर सके। रजत पाटीदार को इस सीरीज़ के लिए पहले नहीं चुना गया था। लेकिन सीरीज़ के शुरु होने के पहले भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए। इस कारण वे पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए। उनकी जगह टीम में रजत पाटीदार को शामिल किया गया।

जबरदस्त प्रदर्शन था IPL में
रजत पाटीदार को IPL के 2022 सत्र से पहचान मिली थी। उन्होंने आईपीएल में विराट कोहली की टीम RCB का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने आरसीबी की टीम से खेलते हुए कई ताबड़तोड़ पारियां खेली और अपनी टीम को मैच जिताए थे।