New Posting and Additional Charge To IPS Officers: मध्य प्रदेश में 4 IPS अधिकारियों की नई पदस्थापना और अतिरिक्त प्रभार

1033
IPS Reshuffle

New Posting and Additional Charge To IPS Officers: मध्य प्रदेश में 4 IPS अधिकारियों की नई पदस्थापना और अतिरिक्त प्रभार

भोपाल:राज्य शासन में 4 वरिष्ठ IPS अधिकारियों की नई पदस्थापना और अतिरिक्त प्रभार देने संबंधी आदेश जारी किए हैं।

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पद से हटाए गए भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के अधिकारी विशेष पुलिस महानिदेशक संजय कुमार झा को पुलिस मुख्यालय में प्रशिक्षण शाखा में पदस्थापना की गई है। इसी प्रकार प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने पर 92 बैच के अधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को पुलिस मुख्यालय में एसटीएफ का प्रभार सौंपा गया है।

WhatsApp Image 2024 01 02 at 7.34.21 AM

इसके साथ ही भारतीय पुलिस सेवा के 93 बैच के अधिकारी संजीव शमी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चयन और भरती को उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक PRTI के पद का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसी प्रकार 1995 बैच के IPS अधिकारी योगेश देशमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर सेल को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।