New Posting in CM Office: CM कार्यालय में 2 IAS अधिकारी पदस्थ

831
https://mediawala.in/ias-transfer-in-mp-mohan-rajs-effect-became-visible-within-a-short-time-officers-are-being-changed-after-testing-them/
https://mediawala.in/ias-transfer-in-mp-mohan-rajs-effect-became-visible-within-a-short-time-officers-are-being-changed-after-testing-them/

New Posting in CM Office: CM कार्यालय में 2 IAS अधिकारी पदस्थ

 

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर मुख्यमंत्री कार्यालय दो नए अधिकारी पदस्थ किए हैं।

इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2013 बैच के IAS अधिकारी उप सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग विकास मिश्रा को उप सचिव नियुक्त किया गया है। इसी के साथ 2008 बैच के IAS अधिकारी आलोक सिंह को उनकी वर्तमान पदस्थापना प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के साथ-साथ सचिव मुख्यमंत्री का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

इस संबंध में राज्य शासन ने आज आदेश जारी कर दिए।

Screenshot 20250711 202433 075