नगरीय निकाय तबादलों से जिले में हुई नई पदस्थापना एक सप्ताह में जॉइन के आदेश

455

नगरीय निकाय तबादलों से जिले में हुई नई पदस्थापना
एक सप्ताह में जॉइन के आदेश

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । नगरीय विकास एवं आवास विभाग के गुरुवार को जारी आदेश में विभिन्न जिलों के 17 तबादले किये गए । उपसचिव हर्ष पंचोली के हस्ताक्षर से जारी आदेश में नई पदस्थापना के अंतर्गत एक सप्ताह में अपनी जॉइनिंग के निर्देश हैं ।

आदेश की जारी सूची में नीमच जिले के सिंगोली पदस्थ प्रमोद जैन को मंदसौर जिले के नारायणगढ़ नगर परिषद का सीएमओ बनाया है । पेटलावद की सुश्री आशा मेढ़ा को मंदसौर जिले की पिपलियामंडी लगाया है ।

IMG 20230420 135514

IMG 20230420 135526

राजस्व निरीक्षक संजय श्रीवास्तव को शामगढ़ से गरोठ भेजा है । जबकि गरोठ के सुरेश यादव को शामगढ़ ।
नारायणगढ़ के कैलाशचंद्र शर्मा को सिंगोली ट्रांसफर किया है ।

नगरीय निकाय के 34 अधिकारियों की तबादला सूची में मंदसौर नीमच जिले के अतिरिक्त बड़वानी , रतलाम , झाबुआ , धार , खंडवा आगर मालवा , अशोकनगर आदि जिले के नाम भी शामिल हैं ।