New Posting of 3 IAS Officers: हरदा और छिंदवाड़ा में नए कलेक्टर पदस्थ

945
Major Administrative Reshuffle

New Posting of 3 IAS Officers: हरदा और छिंदवाड़ा में नए कलेक्टर पदस्थ

 

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर छिंदवाड़ा और हरदा में नए कलेक्टर पदस्थ किए है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2010 बैच के अधिकारी शीलेंद्र सिंह को कलेक्टर छिंदवाड़ा और 2014 बैच के आदित्य सिंह को कलेक्टर हरदा पदस्थ किया है।

IMG 20240208 WA0068

छिंदवाड़ा से हटाए गए 2011 बैच के IAS अधिकारी मनोज पुष्प को अपर सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग पदस्थ किया गया है जहां शीलेंद्र सिंह पदस्थ थे।