New Posting of IAS Officers: 2023 बैच के 19 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना 

460
Additional Charge and Reshuffle of IAS Officers

New Posting of IAS Officers: 2023 बैच के 19 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना 

 

लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार ने 2023 बैच के 19 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग आदेश जारी किए हैं । उन्हें राज्य भर के विभिन्न जिलों में संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

 

ये अधिकारी वर्तमान में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी में प्रशिक्षण ले रहे हैं , जिसका समापन 25 जुलाई, 2025 को होना है ।

 

LBSNAA में जाने से पहले, ये अधिकारी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात थे ।

 

अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;

 

जौनपुर की सहायक कलेक्टर इशिता किशोर को बरेली का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है ।

सहायक कलेक्टर,कन्नौज स्मृति मिश्रा को संयुक्त मजिस्ट्रेट,बिजनौर के पद पर तैनात किया गया है ।

स्वाति वर्मा , सहायक कलेक्टर, अयोध्या को संयुक्त मजिस्ट्रेट, आगरा के पद पर स्थानांतरित किया गया है ।

शिशिर कुमार सिंह , सहायक कलेक्टर, गोरखपुर को संयुक्त मजिस्ट्रेट, अलीगढ़ के पद पर स्थानांतरित किया गया है ।

वैशाली , सहायक कलेक्टर, सुल्तानपुर को स्थानांतरित कर संयुक्त मजिस्ट्रेट, कन्नौज के पद पर तैनात किया गया है ।

लखनऊ की सहायक कलेक्टर गुंजिता अग्रवाल को बाराबंकी का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है ।

नितिन सिंह , सहायक कलेक्टर, सीतापुर को संयुक्त मजिस्ट्रेट, वाराणसी के पद पर स्थानांतरित किया गया है ।

प्रयागराज के सहायक कलेक्टर अनुभव सिंह को कानपुर नगर का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है ।

वाराणसी के सहायक कलेक्टर साई आश्रित शाकामुरी को स्थानांतरित कर संयुक्त मजिस्ट्रेट, बदायूँ के पद पर तैनात किया गया है ।

नारायणी भाटिया , सहायक कलेक्टर, मेरठ को संयुक्त मजिस्ट्रेट, हरदोई के पद पर स्थानांतरित किया गया है ।

महेंद्र सिंह , सहायक कलेक्टर, फरुखाबाद को संयुक्त मजिस्ट्रेट, मिर्जापुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है ।

मुजफ्फरनगर के सहायक कलेक्टर चालुवाराजू आर को स्थानांतरित कर संयुक्त मजिस्ट्रेट, लखीमपुर खीरी के पद पर तैनात किया गया है ।

काव्या एस , सहायक कलेक्टर, बाराबंकी को संयुक्त मजिस्ट्रेट, इटावा के पद पर स्थानांतरित किया गया है ।

झांसी के सहायक कलेक्टर दीपक सिंघनवाल को गाजियाबाद का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है ।

अलीगढ़ के सहायक कलेक्टर साहिल कुमार को लखनऊ का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है ।

मथुरा के सहायक कलेक्टर रिंकू सिंह राही को शाहजहांपुर का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है ।

भारती मीना , सहायक कलेक्टर, प्रयागराज को स्थानांतरित कर संयुक्त मजिस्ट्रेट, प्रयागराज के पद पर तैनात किया गया है ।

प्रतीक्षा सिंह , सहायक कलेक्टर, मेरठ को संयुक्त मजिस्ट्रेट, अंबेडकर नगर के पद पर स्थानांतरित किया गया है ।

मुजफ्फरनगर की सहायक कलेक्टर यामिनी एम. दास को सीतापुर का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है ।