आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना

1893
DPC For IPS Promotion:

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता को एडीजी तकनीकी सेवाएं से बदलकर एडीजी R And D पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया है। जीपी सिंह एडीजी पुलिस मुख्यालय भोपाल को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ एडीजी तकनीकी सेवाएं भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
इस संबंध में जारी आदेश की प्रति हम यहां दे रहे हैं:

आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना