New Posting Of SDM And Naib Tehsildar’s: नर्मदापुरम में SDM और नायब तहसीलदारों की नई पदस्थापना

2134

New Posting Of SDM And Naib Tehsildar’s: नर्मदापुरम में SDM और नायब तहसीलदारों की नई पदस्थापना

नर्मदापुरम: जिले में नवागत संयुक्त कलेक्टर श्री आशीष कुमार पांडे को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/SDM नर्मदापुरम बनाया गया है। नर्मदापुरम कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। वर्तमान SDM श्रीमती मोहिनी शर्मा को जिला कार्यालय पदस्थ किया गया है।

अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टिगत नायब तहसीलदारो की भी नवीन पदस्थापना की गई हैं। नायब तहसीलदार श्री नितिन कुमार राय की तहसील सिवनीमालवा , नायब तहसीलदार श्रीमती ऋतु साल्वे की तहसील डोलरिया एवं प्रभारी नायब तहसीलदार श्री रंजीत सिंह चौहान की तहसील माखननगर पदस्थापना की गई है।