New Posting Of Tehsildar’s: कलेक्टर ने तहसीलदारों की पदस्थापना में किया फेरबदल, 2 तहसीलदार भार मुक्त

अब शहर तहसीलदार ऋषभ ठाकुर होंगे

1523
New Posting Of Tehsildar's

New Posting Of Tehsildar’s: कलेक्टर ने तहसीलदारों की पदस्थापना में किया फेरबदल, 2 तहसीलदार भार मुक्त

Ratlam। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की नए सिरे से पदस्थापना की गई हैं। इसी बीच इसी बीच कलेक्टर ने अन्यत्र स्थानांतरित दो तहसीलदारों को कार्यमुक्त कर दिया है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रभारी तहसीलदार ऋषभ ठाकुर तहसीलदार रतलाम शहर होंगे। प्रभारी तहसीलदार रामकलेश साकेत तहसीलदार रतलाम ग्रामीण होंगे। प्रभारी तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद पनिका तहसीलदार बाजना, नायब तहसीलदार देवेंद्र कुमार दानगढ़ तहसीलदार पिपलोदा, प्रभारी तहसीलदार बाजना श्रीमती अश्विनी गोहीया नायब तहसीलदार टप्पा शिवगढ़, तहसील सैलाना तथा प्रभारी तहसीलदार बाजना श्रीमती रूपाली जैन अब नायब तहसीलदार टप्पा बिलपांक तहसील रतलाम ग्रामीण होंगी।

तहसीलदार गोपाल सोनी, श्रीमती चौकोटिया भारमुक्त

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा एक आदेश जारी करते हुए जिले से अन्यत्र स्थानांतरित हुए तहसीलदार श्री गोपाल सोनी तथा श्रीमती अनीता चौकोटिया को भार मुक्त किया गया है।

IAS Officer’s Transfer In MP: भोपाल, रीवा, शाजापुर, मंडला, झाबुआ, नीमच, दमोह के कलेक्टर हटाए गए /