महाराष्ट्र की राजनीति में नया पावर गेम, अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली,8 NCP विधायक भी बने मंत्री
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में नया पावर गेम देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र की राजनीति में नई हलचल पैदा हुई है। मुंबई स्थित राजभवन में इस वक्त अजीत पवार सहित एनसीपी के कई विधायक मौजूद हैं।
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी हलचल हुई है. एनसीपी नेता अजित पवार एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में शामिल हो गए हैं। राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। अजित पवार के साथ ही छगन भुजबल को भी मंत्री बनाया गया है.
अजित पवार के पास एनसीपी के 53 में से 29 विधायकों का समर्थन बताया जा रहा है.
प्रफुल्ल पटेल भी राजभवन में आए नजर
महाराष्ट्र के राजभवन पर अजित पवार के पहुंचने के साथ ही गहमागहमी शुरू हो गई . अजित पवार के साथ ही उनके समर्थक विधायक भी राजभवन पर जुटे ।राजभवन के अंदर से जो तस्वीरें आई हैं, उनमें प्रफुल्ल पटेल भी नजर आ रहे हैं. बता दें, प्रफुल्ल पटेल वर्तमान में एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. पार्टी ने पिछले महीने ही सुप्रिया सुले के साथ दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए थे.
अजित पवार के साथ उन मंत्रियों के नाम जिन्होंने शपथ ली
इस बीच शिवसेना (UBT) से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा देश में वैचारिक गठबंधन की बात करने वाली आखिरी पार्टी होनी चाहिए. वे सिर्फ राजनीतिक अवसरवादी हैं, जो किसी भी कीमत पर सत्ता चाहते हैं. महाराष्ट्र में जो विधायक भ्रष्ट थे और जेल गए थे, अब मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.
एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पुणे में मौजूद शरद पवार से फोन पर बातचीत की है. राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखते हुए, शरद पवार ने पुणे में रहने का फैसला किया है और कथित तौर पर अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.