नये राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण सोमवार को, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

1451

नव निर्वाचित द्रौपदी मुर्मू सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन वी रमन्ना श्रीमती मुर्मू को देश की १५ वें राष्ट्रपति की शपथ दिलवाऐंगे। शपथ ग्रहण समारोह संसद के सेंट्रल हाल मे पूर्वाह्न १०.१५ बजे आयोजित किया गया है। शपथ ग्रहण के बाद नये राष्ट्रपति को २१ बंदूकों की सलामी दी जाएंगी।

इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। डीओपीटी के आदेश के अनुसार संसद भवन के आस पास स्थित ३० कार्यालय और भवन सोमवार सुबह ६ बजे से दोपहर २ बजे तक बंद रहेंगे। इनमे साउथ ब्लाक, नार्थ ब्लाक, रेल भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन, संचार भवन, पी टी आई, आकाशवाणी भवन, सेना भवन, वायु भवन, उद्योग भवन और निर्माण भवन और इनमें स्थित कार्यालय दोपहर २ बजे तक बंद रहेंगे। इस अवधि में नये संसद भवन मे चल रहा निर्माण कार्य भी बंद रखने का आदेश दिया गया है।

समारोह में उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रियो, राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, के अलावा दिल्ली स्थित राजदूतों, सांसदों, नागरिक और सेना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहैंगे।
श्रीमती मुर्मू पहली आदिवासी हे जो भारत के सर्वोच्च संवैधानिक संभालेंगी।