New Proposal Of Election Commission: अब एक व्यक्ति एक सीट से ही चुनाव लड़े

प्रस्ताव मंजूर होने पर दो सीट से चुनाव लड़ने की छूट खत्म हो जाएगी

521

New Proposal Of Election Commission: अब एक व्यक्ति एक सीट से ही चुनाव लड़े

नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग ने कानून मंत्रालय को एक व्यक्ति एक सीट का प्रस्ताव भेजा है. जिसमें नए प्रावधान और संशोधनों को भी शामिल किया गया है.

इस प्रस्ताव से जुड़ा बदलाव कानून में शामिल होने पर अधिकतम दो सीट से चुनाव लड़ने की छूट खत्म हो जाएगी और उम्मीदवार सिर्फ एक ही सीट से चुनाव लड़ पाएगा. दरअसल, इससे पहले तक उम्मीदवार कितनी भी सीटों से चुनाव लड़ सकता था. लेकिन बाद में आयोग ने कानून में बदलाव करवाकर अधिकतम दो सीटों तक सीमित कर दिया था. अब अतिरिक्त चुनाव खर्च, छोड़ने वाली सीट के मतदाताओं की भावनाएं आदि को ध्यान में रखते हुए एक उम्मीदवार एक सीट के प्रावधान को लेकर जन प्रतिनिधित्व प्रणाली में बदलाव का प्रस्ताव आयोग ने दिया है.