New Railway Station : इंदौर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम अगले महीने से, ₹450 करोड़ खर्च होंगे और 3 साल लगेंगे!

निर्माण अवधि में इस स्टेशन से चलने वाली कुछ रेलें लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से संचालित होगी!

301

New Railway Station : इंदौर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम अगले महीने से, ₹450 करोड़ खर्च होंगे और 3 साल लगेंगे!

Indore : यहां के मुख्य रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम जल्दी शुरू होने वाला हैै। इस प्रोजेक्ट पर साढ़े चार सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। रेल बजट में भी इसके लिए राशि आवंटित हुई हैै। योजना के मुताबिक, सिंहस्थ तक नया स्टेशन संचालन के लिए तैयार हो जाएगा। निर्माण अवधि में मुख्य रेलवे स्टेशन से चलने वाली कुछ रेलें लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से संचालित होगी। जबकि, मुख्य रेलवे स्टेशन से भी ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। स्टेशन के निर्माण का ठेका अहमदाबाद की कंपनी को दिया गया है।

यह रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधा से लैस होगा और बिल्डिंग भी चार मंजिला होगी। यात्री सुविधा पर भी रेल विभाग का फोकस रहेगा। निर्माण के दौरान रेलवे स्टेशन पर क्या परिवर्तन होंगे और कौन से हिस्से को बंद किया जाना है।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि नया रेलवे स्टेशन पचास साल की जरुरतों को ध्यान मेें रखकर बनाया जाएगा। इसके लिए आसपास की जमीन भी ली जाएगी। निर्माण अवधि के दौरान प्लेटफार्म का उपयोग भी होता रहे, इसे लेकर वर्कप्लान निर्माण एजेंसी ने दिया है। लक्ष्मीबाई नगर रोड स्टेशन से भी कुछ ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। नए रेलवे स्टेशन का विस्तार पार्क रोड तक होगा।

IMG 20250621 WA0059

निर्माण की समयावधि तीन साल तय

शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों और रेलवे अधिकारियों की बैठक में स्टेशन की नई बिल्डिंग को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। निर्माण की समयावधि तीन साल तय की गई है, जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चिंता जताई कि उज्जैन सिंहस्थ 2028 के दौरान भारी भीड़ इंदौर होकर गुजरेगी, ऐसे में समय पर काम पूरा होना आवश्यक है।

रेलवे अफसरों ने जानकारी दी कि स्टेशन की नई बिल्डिंग सात मंजिला होगी, जिसमें बेसमेंट पार्किंग में 500 गाड़ियाँ खड़ी हो सकेंगी। स्टेशन पर 26 लिफ्ट लगाई जाएंगी और मेट्रो स्टेशन से इसकी सीधी कनेक्टिविटी रहेगी। निर्माण के दौरान स्टेशन की गतिविधियां प्रभावित न हों, इसके लिए पहले चरण में 60 मीटर क्षेत्र में निर्माण होगा।

बिल्डिंग एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगी

इस नए स्टेशन की बिल्डिंग एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगी। भीतर शाॅप, फूड जोन रहेंगे। यात्रियों के लिए आरामदायक फुट अेावर ब्रिज, एस्केलेटर, टिकट काऊंटर और शेड बनेंगे। वेटिंग रुम पहले की तुलना में बड़े व आधुनिक होंगे। लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया था। लेकिन, अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया। अगले माह से काम शुरू होने की संभावना है।