New Record of Rain : 24 घंटे में 10 इंच वर्षा,रतलाम जिले में अभी तक 48 इंच वर्षा हुई, सोमवार को स्कूलों की रहेगी छुट्टी

कलेक्टर सूर्यवंशी ने की जिले के लोगों को सावधानी बरतने की अपील

1159

New Record of Rain : 24 घंटे में 10 इंच वर्षा,रतलाम जिले में अभी तक 48 इंच वर्षा हुई, सोमवार को स्कूलों की रहेगी छुट्टी

Ratlam : रतलाम जिले में इस साल रिकॉर्ड वर्षा हो रही है।शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक के 24 घंटों के दौरान जिले में 1193 mm (करीब 48 इंच) बारिश हुई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार इन 24 घंटों में रतलाम विकास खण्ड में 248.9 मिमी बारिश दर्ज की गई।आलोट में 38.1,जावरा में 120.65,ताल में 171.45,रावटी में 254 तो सैलाना में 203.2 तो जिले के बाजना में सबसे अधिक 279.4 वर्षा दर्ज की गई हैं।

IMG 20230917 WA0059

बता दें कि अगस्त के पूरे महीने और सितंबर के पहले सप्ताह तक बारिश की खेच ने व्यापारियों जनता और विशेषकर किसानों को परेशानी में डाल दिया था। फसलें मुरझाने लगी थी। गांवों में ग्रामीणजनों द्वारा अच्छी बारिश को लेकर भगवान इंद्र को मनाने के लिए कहीं हवन तो कहीं उज्जयिनी मनाने के साथ टोटके भी होने लगे थे। और अचानक हुई बारिश से किसानों के चेहरों पर चमक दिखाई देने लगी है।

 

IMG 20230917 WA0061
पिछले 10 दिनों से अनवरत बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया हैं।जिले भर की नदियां,तालाब,कुएं और बावड़ियां लबालब हो गए हैं।जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर स्थित ग्राम राजापुरा माताजी के पास बहने वाली माही नदी उफान पर हैं,जिसका विहंगम दृश्य नजर आ रहा है।सैलाना स्थित केदारेश्वर मंदिर के कुंड पर पानी ओवरफ्लो हो रहा हैं। झरना निरंतर बह रहा हैं।

रतलाम स्थित हनुमान ताल,अमृतसार तालाब कालिका माता स्थित झाली तालाब लबालब भर गए हैं और बावड़ियों का पानी बाहर आने लगा हैं। इसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर हैं।जिले भर में प्रशासन ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की हैं।कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा लगातार नजर रखी जा रही हैं।कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07412 270 416 है।कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य कर रहा हैं जिस पर बाढ़ अतिवृष्टि संबंधी कोई भी जानकारी दी जा सकती हैं।

IMG 20230917 WA0054

*कलेक्टर की अपील*
सर्वविदित हैं मौसम विभाग ने जिला रतलाम में आगामी 2-3 दिनों तक अतिवृष्टि का अलर्ट जारी किया हैं और लगातार भारी वर्षा हो भी रही हैं। इस दौरान पिछले 36 घण्टो में लगभग 10 इंच से अधिक वर्षा भी हुई हैं। जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन संबंधी सभी तैयारियां हैं एवं हम सभी किसी भी स्थिति के लिए तैयार है।लगातार भारी बारिश से सभी नदी-नाले पूर पर हैं। कई मार्ग बंद भी हुए है। आगामी एक दो दिनों में नदी,नालों में पूर,अचानक पानी बढना,बाढ़,फिसलन व ट्रैफिक जाम जैसी परिस्थितियां भी निर्मित हो सकती हैं।

IMG 20230917 WA0056

यद्यपि राजस्व,पुलिस,ग्रामीण व नगरीय विभाग, पीडब्ल्यूडी,विद्युत मंडल व अन्य शासकीय अमला संवेदनशील तरीके से कार्य कर रहा है तथापि सर्वजनो से अनुरोध है कि नदी,नालों,रपटों के ऊपर,दर्शनीय प्राकृतिक स्थानों आदि पर जाने से बचे।पुल पुलिया पर से पानी बहने के दौरान वाहन निकाले जाने की सूचना प्राप्त होने पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।हर एक मनुष्य का जीवन अमूल्य और बेशकीमती होने के साथ साथ उनके परिवार के लिए महत्वपूर्ण है।अतः सतर्क,सावधान और सुरक्षित रहें।

धन्यवाद !
नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी
कलेक्टर,रतलाम

*सोमवार को अवकाश रहेगा*
लगातार हो रही अति वर्षा एवं उससे उत्पन्न स्थितियों को देखते हुए कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने 18 सितंबर 2023 को रतलाम जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ियो में अवकाश घोषित किया हैं।और सोमवार को कोई परीक्षा है तो वह परीक्षा लास्ट में होगी।इसके साथ ही आदेश में शिक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।यह आदेश कॉलेज (महाविद्यालयों)के लिए लागू नहीं होगा।