
New Revelation in Raja Murder Case : शिलोम जेम्स का बड़ा खुलासा, वारदात से जुड़े दो नए किरदार, शक की सुई फिर घूमी!
Shillong : इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या में शिलोम जेम्स ने पुलिस को नए क्लू दिए। जिसमें पुलिसकर्मी और वकील की भूमिका सामने आई। बताया जा रहा है कि सोनम के पास 5 लाख रुपए और गहने थे, जो गायब हुए। इस हत्याकांड में फिर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। शिलांग पुलिस की पूछताछ में शिलोम जेम्स ने ऐसे क्लू दिए, जिससे इस केस में कुछ और नए किरदारों की एंट्री होने की संभावना है। इस पूरे मामले में एक पुलिसकर्मी और वकील की भूमिका भी सामने आ रही है।
इस केस के सबूत नष्ट करने वाले आरोपी शिलोम जेम्स ने पूछताछ में पुलिसकर्मी और वकील की सलाह से सामान चुराने की बात कही। बताया जा रहा है कि सोनम के पास कैश भी था। अब शिलांग एसआईटी पुलिस की टीम सोनम के 5 लाख रुपये कहां बांटे गए, इसकी जांच भी करेगी। बताया जा रहा है कि आरोपी लोकेंद्र तोमर ने शिलोम जेम्स पर सोनम का सामान हटाने का दबाव बनाया था।
क्या राज और सोनम की पहले ही शादी हो गई
सोनम के पास एक नहीं, बल्कि दो मंगलसूत्र थे। सूत्रों की मानें तो सोनम को एक मंगलसूत्र प्रेमी राज ने दिया था, दूसरा राजा के परिवार ने शादी में चढ़ाया था। अब पुलिस को आशंका है कि राज ओर सोनम ने पहले ही शादी कर ली थी। पुलिस को मिले दो मंगलसूत्र अब इसी तरफ इशारा कर रहे है। शिलांग में राजा की हत्या करने के बाद सोनम इंदौर में आकर एक फ्लैट में छुप गई थी। इस दौरान शिलोम जेम्स ने सोनम के गहने इंदौर से ले जाकर रतलाम अपनी ससुराल में छिपा दिए थे। पुलिस ने रतलाम से ये गहने भी बरामद कर लिए।
उधर, राजा रघुवंशी के भाई विपिन का कहना है कि उसने 16-17 लाख का गहना सोनम को चढ़ावे में दिया था। राजा की बॉडी से सोने की चेन और अंगूठी गायब थी। फिर यही सोने की चेन और अंगूठी शिलोम के ससुराल रतलाम से मिली, जो कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।





