New Ring Road For Bhopal: 720 करोड़ की लागत से बनेगा भोपाल का रिंग रोड

मुख्यमंत्री ने लिखा था केन्द्रीय मंत्री गडकरी को पत्र

3805

भोपाल:आने वाले समय में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सीहोर तक 720 करोड़ रुपए की लागत से एक नया रिंग रोड तैयार किया जाएगा। इसके लिए DPR तैयार हो चुका है बस NHAI से अनुमोदन का इंतजार है। इसके बाद यह काम शुरु किया जाएगा। इस रिंग रोड के बन जाने के बाद औबेदुल्लागंज से सीहोर के बीच की 42 किलोमीटर की दूरी काफी कम समय में तय की जा सकेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंहचौहान ने इस रिंग रोड के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री ने मांग की थी कि भारतमाला परियोजना के प्रथम चरण में इस रिंग रोड को बनाया जाना आवश्यक है ताकि शहरी क्षेत्रों में यातायात के कंजेक्शन को कम किया जा सके। इस रिंग रोड के निर्माण से राजधानी भोपाल को औद्योगिक केन्द्र तथा लाजिस्टिक हब के रुप में विकसित करने में मदद मिल सकेगी। अधिकांश शहरों में रिंग रोड के निर्माण के लिए अधिकांश कामों के डीपीआर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तैयार कर रहा है। इसलिए भोपाल रिंग रोड के कामों को भी भारतमाला परियोजना के प्रथम चरण में स्वीकृत करने का अनुरोध मुख्यमंत्री ने किया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ाव के आधार पर मात्र पचास प्रतिशत भू-अर्जन राशि ही राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। शेष संपूर्ण निर्माण एवं शेष भू अर्जन की राशि NHAI राष्ट्रीय राजमार्ग अथार्टी आॅफ इंडिया वहन करेगी। यह रिंग रोड भोपाल से भोपाल देवास मार्ग को जोड़ेगा। इसमें उत्तर पूर्व बायपास पूर्व से निर्मित है।

शेष मंडी दीप से भोपाल-देवास तक 42 किलोमीटर लंबा मार्ग बनाए जाने के लिए MPRDC ने DPR तैयार कर ली है। इसके एलाइनमेंट को एनएचएआई से मंजूरी मिलना बाकी है। औबेदुल्लागंज से यह मार्ग सीधे सीहोर होते हुए भोपाल-देवास मार्ग पर जुड़ेगा।

*यह होगा फायदा-*

इस नये रिंग रोड के बनने के बाद मंडीदीप से औबेदुल्लागंज होते हुए सीहोर रोड तक सीधा मार्ग बन जाएगा। लोगों को भोपाल शहर में अंदर नहीं आना पड़ेगा। इससे देवास होते हुए इंदौर शहर की दूरी भी कम समय में पूरी की जा सकेगी। रिंग रोड बनने से शहरी यातायात से निजात मिलेगा। इसके अलावा भोपाल, सीहोर,देवास के औद्योगिक क्षेत्रों तक जाने-आने में आसानी होगी। इससे निवेशक इन मार्गो से जुड़े औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश करने आगे आएंगे।