New Road Will be Connected Ring Road : तिलक नगर से रिंग रोड को जोड़ेगी नई सड़क, बंगाली फ्लाईओवर के सिग्नल का दबाव कम होगा!

504

New Road Will be Connected Ring Road : तिलक नगर से रिंग रोड को जोड़ेगी नई सड़क, बंगाली फ्लाईओवर के सिग्नल का दबाव कम होगा!

100 से अधिक कॉलोनी को इससे फायदा, कनाडिया रोड और बंगाली कॉलोनी का ट्रैफिक कम होगा!

Indore : अब एक नई सड़क का काम शुरू हो गया, जो तिलक नगर को सीधा रिंग रोड से जोड़ेगा। इससे तिलक नगर से बंगाली चौराहा आने के लिए कनाड़िया रोड होकर आने की जरूरत नहीं होगी। इससे बंगाली चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। नगर निगम ने इसके लिए आगे की तैयारी भी शुरू कर दी। तिलक नगर स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के आसपास की बाधाओ को हटाया गया। इस रोड को बनाने में 6 महीने का समय लगेगा।

तिलक नगर से रिंग रोड को जोड़ने वाली सड़क की बाधाओ को हटाने का मामला 2020 से कोर्ट में चल रहा था। 4 साल तक नगर निगम और प्रशासन के प्रयासों के बाद कोर्ट के आदेश के बाद यह रोड बनने का काम शुरू हो गया। इस सड़क के बन जाने से तिलक नगर रिंग रोड से जुड़ जाएगा और पलासिया से एक और लिंक रोड उपलब्ध होगा। इस समय रिंग रोड से पलासिया या मध्य शहर जाने के लिए कनाडिया रोड ही एकमात्र रास्ता है। इस रोड पर हमेशा ट्रैफिक का दबाव बना रहता है। नई सड़क के बनने से बंगाली कॉलोनी और कनाडिया रोड दोनों एक जगह ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

WhatsApp Image 2025 03 12 at 18.28.45

पार्षद और एमआईसी सदस्य राजेश उदावत के मुताबिक, कोर्ट से मामले का समाधान होने के बाद सड़क के निर्माण का कार्य शुरू किया गया। यह सड़क तिलक नगर के मेन रोड पर स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास से साईंनाथ कॉलोनी, महावीर नगर और फिर नर्मदा की टंकी के पास से गोयल नगर होते हुए रिंग रोड तक सीधी जाएगी। इस सड़क के निर्माण में लगभग 100 से अधिक कॉलोनी को फायदा होगा। इस सड़क के बनने से बंगाली चौराहा फ्लाईओवर के सिग्नल जंक्शन पर ट्रैफिक काफी कम होगा।

रिंग रोड और आसपास की कॉलोनियों के वाहन चालक अब बिना कनाडिया रोड से जाए तिलक नगर से बड़ी ग्वालटोली होते हुए गीता भवन चौराहे तक आसानी से जा सकेंगे। पीपल्याहाना चौराहे पर सीधे जाने की वजह से ट्रैफिक काफी कम होगा। इस समय कई वाहन चालक कनाडिया रोड और पलासिया के जाम से बचने के लिए पिपल्याहाना से शिवाजी वाटिका वाली रोड पर से होकर जाते हैं। लेकिन, अब उन्हें एक नई लिंक रोड उपलब्ध होने पर जाम कम होगा। इसके साथ-साथ ही पूर्वी शहर में अब रोड और रिंग रोड को जोड़ने के लिए एक नए लिंक रोड को भी तैयार किया जाएगा।