New Route Plan : तवा ब्रिज का काम शुरू, कई रास्ते बंद, सावधानी से जाने की योजना बनाएं

935

New Route Plan : तवा ब्रिज का काम शुरू, कई रास्ते बंद, सावधानी से जाने की योजना बनाएं

Narmadapuram : नर्मदापुरम से पिपरिया होते हुए पचमढ़ी और जबलपुर को जोड़ने वाला तवा ब्रिज से आवागमन गुरुवार से अगले दो माह यानी 15 जून तक पूरी तरह बंद रहेगा। पुल की मरम्मत का काम गुरुवार से शुरू हुआ। ब्रिज के दोनों तरफ बैरीकेट लगाकर सड़क मार्ग से आवागमन बंद कर दिया गया है।
कलेक्टर ने डायवर्ट रूट का प्लान जारी किया है। इसलिए कि लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मप्र सडक़ विकास निगम लिमिटेड (MPRDC) भोपाल ने तवा ब्रिज की मरम्मत का ठेका सेंडफील्ड प्राइवेट लिमिटेड भोपाल को दिया है। आने जाने में लोगों को परेशानी न हो, इसलिए नया रूट प्लान जारी किया गया है।

भोपाल, इंदौर की और डायवर्ट
पिपरिया, जबलपुर से भोपाल, इंदौर की और जाने वाले भारी वाहन व्हाया पिपरिया, सांडिया, बरेली होते हुए भोपाल, इंदौर की और जा सकेंगे। जबकि इटारसी, बैतूल की तरफ जाने वाले वाहन सोहागपुर से जा सकेंगे। माखननगर से भोपाल, इंदौर की और जाने वाले वाहन व्हाया माखननगर, नसीराबाद, नांदनेर, शाहगंज होते हुए भोपाल, इंदौर के लिए जा सकेंगे। माखननगर से इटारसी, बैतूल की तरफ जाने वाले लोक परिवहन एवं भारी बसें व्हाया माखननगर, सांगाखेड़ा, बांद्राभान होते हुए इटारसी, बैतूल की तरफ जाएंगे।

माखननगर से नर्मदापुरम, भोपाल की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया माखननगर, बकतरा, शाहगंज, बांद्राभान होते हुए नर्मदापुरम, भोपाल की ओर, इटारसी, बैतूल से माखननगर, पिपरिया की तरफ जाने वाले भारी वाहन व्हाया इटारसी मंडी, धोखेड़ा, बांद्राभान, शाहगंज, बकतरा होते हुए माखननगर, पिपरिया की ओर, नर्मदापुरम, भोपाल से माखननगर, पिपरिया की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया बांद्राभान, शाहगंज, बकतरा होते हुए माखननगर, पिपरिया की ओर डायवर्ट तथा भोपाल से माखननगर, पिपरिया, जबलपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया गडरिया नाला, बांद्राभान, शाहगंज, बकतरा होते हुए माखननगर, पिपरिया की तरफ डायवर्ट किया गया है।