New Secrets of Cheating Opened : रश्मि-अनस ने कई को चूना लगाया, ठगी के कई नए राज खुले

दोनों ने कई व्यापारियों को आटा और शक्कर मिलों के एजेंट बनकर ठगा

423

Indore : एमआईजी पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में भोपाल की जिस महिला को पकड़ा, उससे पूछताछ में कई नए मामले सामने आए हैं। उसने इंदौर के सागर विश्वकर्मा की कार को धोखाधड़ी से किसी और को बेच दिया। पुलिस ने जब ठग महिला और उसके पति के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि दोनों बेहद शातिर हैं और भोपाल में बंटी और बबली के नाम से फेमस है। व्यापारिक सौदों में ठगी को लेकर भी इन दोनों के खिलाफ कई व्यापारी शिकायत कर चुके हैं।

पुलिस आरोपी रश्मि के मोबाइल नंबर और खातों की डिटेल निकाली, जिससे पता चला कि उसने और उसके पति अनस ने पुणे और नागपुर के व्यापारियों से भी ठगी की है। पुलिस ने जब आरोपी महिला से पूछताछ की तो सामने आया कि वह पहले भोपाल के कोहेफिजा इलाके में रहती थी। जहां उसने अनस सिद्दीकी नाम के व्यक्ति से शादी कर ली। इसके बाद दोनों मिलकर लोगों से ठगी करने लगे। अनस इस मामले में फरार है।

पूछताछ में पता चला कि रश्मि किसी की कार किराए पर लेकर उसकी डुप्लीकेट चाभी बनवा लेती थी। फिर किसी से कार का सौदा करके कार भी गायब करवा देती। उसी कार को फिर बेच देती। वो ये हरकत कई बार कर चुकी है।

रश्मि और अनस ने पुणे और नागपुर के व्यापारियों से भी ठगी की। नागपुर में एक ब्रोकर को झांसे में लेकर रश्मि ने दो व्यापारियों से लाखों रुपए ठगी लिए थे। पुणे की कंपनी ने अपना खाता ब्लॉक करवाया था। पर, रश्मि ने कुछ पैसे अपने खाते में फिर भी ट्रांसफर करवा लिए थे। रश्मि ने भोपाल की दो मिलों में भी अपना जादू चलाया और बातचीत करके ठगी की। उन्हें आटा और शक्कर की एजेंट होने का झांसा दिया था।

रश्मि काफी शातिर है। वह गेहूं और शक्कर मिलों की एजेन्ट बनकर माल बेचने की बात करती थी। व्यापारियों को वीडियो दिखाती और आर्डर लेती फिर खातों में कुछ रुपए एडंवास लेने के बाद माल ट्रक भरकर भेजने के फर्जी फोटो तक भेजती थी। इस मामले में रश्मि और अनस के अलावा कुछ और साथियों के नाम भी सामने आए हैं। इस मामले की शिकायत भी दर्ज है।