New Service to Replace ‘Dial 100’ : ‘डायल 100’ की विदाई, अब हर इमरजेंसी के लिए डायल करें 112, तुरंत मदद!

नई सेवा की गाड़ियां जीपीएस और वायरलेस सिस्टम से लैस होंगी!

619

New Service to Replace ‘Dial 100’ : ‘डायल 100’ की विदाई, अब हर इमरजेंसी के लिए डायल करें 112, तुरंत मदद!

Bhopal : प्रदेश में 15 अगस्त से डायल-100 सेवा बंद होने वाली है। उसकी जगह अब डायल-112 सेवा को शुरू किया जा रहा है। इस नई सेवा के तहत बोलेरो नियो गाड़ियों का इस्तेमाल होगा। ये गाड़ियां जीपीएस और वायरलेस सिस्टम से लैस होंगी। इस नई सेवा से रिस्पांस टाइम घटेगा और मदद की गुणवत्ता बेहतर होगी।

एक महीने बाद डायल 100 सेवा समाप्त हो जाएगी। 15 अगस्त से राज्य सरकार इस सेवा को पूरी तरह से बंद कर देगी। इस नई सेवा के तहत पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी सभी इमरजेंसी सेवाएं एक ही नंबर पर उपलब्ध होंगी। राज्य पुलिस का दावा है कि नई सेवा के तहत रिस्पांस टाइम पहले की तुलना में कम होगा। साथ ही लोकेशन आधारित मदद की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिलेगा

1200 बोलेरो नियो गाड़ियां होगी तैनात

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने बताया कि 14 अगस्त से डायल 100 की पुरानी टाटा सफारी गाड़ियों को सेवा से बाहर कर दिया जाएगा। इसकी जगह नई डायल 112 सेवा के तहत बोलेरो नियो गाड़ियों को शामिल किया जाएगा। ये गाड़ियां जीपीएस और वायरलेस सिस्टम से लैस रहेंगी। इस नई सेवा के तहत 1200 नई बोलेरो नियो गाड़ियों को फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल के रूप में तैनात किया जाएगा। ये गाड़ियां इमरजेंसी कॉल पर तेजी से पहुंचकर मदद करेंगी।

2015 में शुरू हुई थी डायल 100 

प्रदेश में डायल 100 सेवा की शुरुआत 2015 में हुई थी, लेकिन तकनीकी खामियों और कोविड-19 के कारण यह सेवा दस सालों तक चलती रही। अब इसकी ज़िम्मेदारी बीवीजी कंपनी से हटाकर जीवीके कंपनी को सौंपी गई है, जो राज्य में एम्बुलेंस सेवाओं का संचालन भी करती है। डायल 112 सेवा के तहत 1200 नई गाड़ियां राज्यभर में तैनात की जाएंगी। साथ ही एक नया कॉल सेंटर भी बनाया जाएगा जो सेंट्रल सर्वर से जुड़ा रहेगा। डायल 112 सेवा पहले से ही हरियाणा और राजस्थान में चल रही है। अब यह सेवा मध्य प्रदेश में भी जल्द ही शुरू हो रही है।