

New System of Railways : रेल का चार्ट अब 24 घंटे पहले बनेगा, टिकट कैंसिल करने पर रिफंड भी ज्यादा मिलेगा!
New Delhi : रेल से रोज लाखों लोग सफर करते हैं। सफर से पहले अगर किसी कारण से टिकट कैंसिल करना पड़ जाए, तो पहला सवाल यही आता है, कि रिफंड कितना मिलेगा! अब रेलवे एक नया नियम लागू करने की तैयारी में है, जिसमें ट्रेन का चार्ट 24 घंटे पहले बनाया जा सकता है। फिलहाल यह नियम टेस्टिंग फेज़ में है, लेकिन आगे चलकर पूरे देश में लागू होगा। ऐसे में जानना ज़रूरी है, कि इस बदलाव के बाद रिफंड का नियम क्या रहेगा।
अभी तक चार्ट ट्रेन के चलने से करीब 4 घंटे पहले तैयार किया जाता है। इस वजह से वेटिंग टिकट वालों को कन्फर्म होने का बहुत देर तक इंतजार करना पड़ता है। लेकिन, नए सिस्टम में चार्ट 24 घंटे पहले बनेगा, जिससे यात्रियों को एक दिन पहले ही पता चल जाएगा कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं। इससे यात्रा की प्लानिंग करना आसान हो जाएगा और अगर टिकट कैंसिल करना हो तो समय भी मिल जाएगा।
कितना पैसा कटेगा टिकट कैंसिल करने पर
रेलवे के मौजूदा नियमों के अनुसार, अगर कोई यात्री कन्फर्म टिकट ट्रेन के चलने से 48 घंटे से 12 घंटे के बीच कैंसिल करता है, तो टिकट के किराए का 25% चार्ज कटता है। बाकी पैसा रिफंड हो जाता है। अगर कैंसिलेशन 12 घंटे से 4 घंटे के बीच होता है, तो चार्ज और बढ़ जाता है। अगर चार्ट बनने के बाद कैंसिल किया जाए, तो रिफंड मिलना लगभग नामुमकिन होता है। इसलिए अगर चार्ट 24 घंटे पहले बन जाएगा, तो टिकट कैंसिल करने की आखिरी समय सीमा भी पहले आ जाएगी। ऐसे में यात्रियों को तय समय से पहले फैसला लेना होगा।
रिफंड कोच के हिसाब से भी
हर क्लास में टिकट का किराया अलग होता है, इसलिए कटने वाली रकम भी अलग होती है। अगर आप एसी कोच में सफर कर रहे हैं, तो चार्ज ज्यादा कटेगा। स्लीपर या जनरल कोच के मुकाबले एसी टिकट महंगे होते हैं, इसलिए कैंसिलेशन पर नुकसान भी ज्यादा होता है। वहीं अगर आपने वेटिंग टिकट बुक कराया है और वह कन्फर्म नहीं हुआ, तो उसे कैंसिल करने पर लगभग पूरा पैसा रिफंड मिलता है।
पूरी जानकारी आईआरसीटीसी पर
अगर आपने टिकट ऑनलाइन बुक किया है तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप पर जाकर आप अपने रिफंड स्टेटस को चेक कर सकते हैं। वहां यह भी दिखेगा कि कितनी रकम कटी है और कितनी वापस आएगी।