
New Tehsil: भोपाल जिले में नई तहसील नजीराबाद को बनाने की तैयारी,125 गांव के एक लाख आबादी को होगा फायदा
भोपाल: राजधानी में अभी शहरी क्षेत्र में पांच नई तहसील बनाने का प्रस्ताव चर्चा में था। अब किसानों और ग्रामीणों को राहत देने के उद्देश्य से ग्रामीण इलाके यानी बैरसिया क्षेत्र स्थित नजीराबाद में नई तहसील बनाने की तैयारी शुरु हो गई है।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एक लाख आबादी के 30 हजार किसानों की परेशानियों को देखते हुए यह निर्देश जारी किए हैं कि नजीराबाद को नई तहसील के तौर पर विकसित करेंगे। इसके सर्वे सहित अन्य रिकार्ड को तैयार कर नया प्रस्ताव बनाने की जिम्मेदारी बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा को सौंपी गई है। यह काम एक महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि नई तहसीलों के प्रस्ताव में इसे भी शामिल किया जाए। इस प्रस्ताव पर हरी झंडी मिली, तो भोपाल जिले में 3 तहसीलों से बढ़कर 9 तहसीलें हो जाएंगी।
*ऐसे शुरू हुई कवायद, प्रस्ताव बनाने के जारी हुए आदेश*
बताया जा रहा है कि अभी नजीराबाद क्षेत्र के किसानों को बैरसिया जाने के लिए 30 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। इस क्षेत्र से करीब 125 गांव जुड़े हैं। ऐसे में यहां के 30 हजार से अधिक ग्रामीण आए दिन बैरसिया तहसील जाकर परेशानी उठाकर अपना काम कराते हैं। गत दिवस किसान संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर सिंह से मुलाकात कर इस समस्या सहित अनेक समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। जन समस्याओं को सुनकर कलेक्टर सिंह के निर्देश पर नजीराबाद तहसील का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। फिलहाल यहां पर अभी हर शुक्रवार को नजीराबाद में टप्पा कार्यालय संचालित किया जा रहा है, जिसे रोजाना शुरू किया जा रहा है। इसमें नायब तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहेगा। किसान यहां पर नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती, नक्शा तरमीम करा सकेंगे।
प्रस्ताव पर हुआ अमल, तो ऐसी होगी जिले की तस्वीर
विभागीय सूत्रों की मानें तो जिले में वर्तमान समय में तीन यानी हुजूर, कोलार और बैरसिया तहसील संचालित हैं। अब नए प्रस्ताव के तहत संत हिरदाराम नगर, एमपी नगर, टीटी नगर, गोविंदपुरा और पुराना भोपाल तहसील के गठन को लेकर कवायद जारी है। इस प्रस्ताव को फाइनल करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। तहसील प्रस्ताव को लेकर तीन बैठकें हो चुकी हैं। सब कुछ ठीक रहा, तो 31 दिसंबर, 2025 से पहले इन तहसीलों का पुनर्गठन पूरा हो जाएगा। अब नई घोषणा के आधार पर बैरसिया क्षेत्र में नजीराबाद को भी नई तहसील बनाने का प्रस्ताव तैयार होगा। गौरतलब है कि करीब छह साल पहले कोलार तहसील का गठन किया गया था। इसके बाद से यह प्रस्ताव अमल नहीं हो पाया है।





