New Traffic Signal : प्रेमसुख टॉकीज के पास जवाहर मार्ग पर नया ट्रैफिक सिग्नल लगा!

अभी यह सिग्नल अस्थायी, ट्रैफिक को जाम से निजात मिलेगी!

286

New Traffic Signal : प्रेमसुख टॉकीज के पास जवाहर मार्ग पर नया ट्रैफिक सिग्नल लगा!

Indore : साउथ तोड़ा से प्रेमसुख टॉकीज तक बनी नई सड़क और संजय सेतु व जवाहर मार्ग चौराहे पर उलझने वाले ट्रैफिक को अब जाम से मुक्ति मिल सकती है। संजय सेतु और साउथ तोड़ा से बनी नई सड़क के मुहाने से जवाहर मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है।

इस सिग्नल के लगने के बाद अब एक ही तरफ से ट्रैफिक आ-जा सकेगा। इस कारण चारों ओर से आने वाले वाहन जो एक साथ गुत्थमगुत्था होते थे, वह नहीं होंगे और ट्रैफिक सुगमता से चल सकेगा। जवाहर मार्ग को और एमजी रोड को वन-वे कर दिया गया है। इन दोनों रोड को वन-वे किए 15 दिन से ज्यादा हो गया है। इससे यातायात में थोड़ा बहुत सुधार जरूर हुआ, लेकिन इन दोनों रोड से जुड़े अन्य मार्गों की हालत खराब होने की वजह से वाहन चालक परेशान होने के साथ जाम में फंसते रहते हैं।

ऐसे में एमजी रोड और जवाहर मार्ग के वनवे को सफल बनाने के प्रयास में निगम की कोशिश जारी है, वहीं संजय सेतु के पास जवाहर मार्ग पुल के यहां रोजाना बिगड़ने वाले ट्रैफिक को सुधारने के लिए सिग्नल लगा दिया गया। अभी यह सिग्नल अस्थायी रूप से लगाया गया है, ताकि दिन में कई बार जाम होने वाले यातायात को सुचारू किया जा सके।

जब से जवाहर मार्ग को वन-वे किया गया, तब से संजय सेतु के पास जवाहर मार्ग पुल के यहां यातायात बाधित होने लगा। क्योंकि, रानीपुरा से संजय सेतु, सियांगज से जवाहर मार्ग और पंढरीनाथ से गौतमपुरा होते हुए सरस्वती नदी किनारे बने लिंक रोड से दो और चार पहिया सहित अन्य वाहनों का आवगमन होने लगा।

इसके साथ ही राजमोहल्ला चौराहा की तरफ से वन-वे उल्टा घुसकर भी कई वाहन आ जाते है। इस कारण संजय सेतु के पास जवाहर मार्ग पूल पर बने चौराहा पर दिनभर वाहन गुत्मगुत्था होते रहते और बारबार यातायात जाम की स्थिति बनने लगी। इस कारण वाहन चालकों के साथ ट्रैफिक संभालने वाली पुलिस को काफी दिक्कत होने लगी। इसके चलते अब संजय सेतु के पास जवाहर मार्ग पुल के यहां ट्रैफिक सिग्नल लगा दिया गया है, ताकि ट्रैफिक को कंट्रोल कर व्यवस्थाओं को सुचारू किया जा सके।