

New Train from Mhow to New Delhi : डॉ अम्बेडकर नगर (महू)-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का आज शुभारंभ!
Indore : आज 13 अप्रैल को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला डॉ अम्बेडकर नगर एवं कोटा रेलवे स्टेशनों पर डॉ अम्बेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। राजस्थान और मध्य प्रदेश के यात्री सुविधाओं के सुगम आवागमन के उद्देश्य से रेलवे द्वारा नियमित रेल सेवा के रूप में ट्रेन नंबर 20155/20156 डॉ अम्बेडकर नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है।
इस ट्रेन का नियमित संचालन बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली महू शहर के डॉ अम्बेडकर नगर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के मध्य किया जाएगा। इस तारतम्य में कोटा से कोटा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन सेवा (ट्रेन नं 02055) तथा डॉ अम्बेडकर नगर से (ट्रेन नंबर 09355) डॉ अम्बेडकर नगर-कोटा स्पेशल ट्रेन का शुभारम्भ किया जा रहा है।
डॉ अम्बेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी एवं सांसद राज्यसभा कविता पाटीदार द्वारा डॉ अम्बेडकर नगर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
यह ट्रेन राजस्थान क्षेत्र में लंबे समय से लंबित सार्वजनिक मांग को पूरा करेगी। यह ट्रेन राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं राजधानी नई दिल्ली प्रदेश क्षेत्र के रोजगार, व्यापार, वाणिज्य और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में योगदान देगी। नई दिल्ली-डॉ अम्बेडकर नगर (महू) के बीच नई ट्रेन के संचालन से राज्यों के जिलों में पड़ने वाले मध्यवर्ती स्टेशनों के यात्रियों को आवागमन का लाभ मिलेगा।
इस नई ट्रेन से होने वाले लाभ
– इस नई रेल सेवा के आरंभ होने से राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा को देश की राजधानी नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश में स्थित महाकाल की नगरी उज्जैन, मध्य प्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर और डॉ अम्बेडकर नगर (महू) से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
– राजस्थान एवं मध्य प्रदेश राज्यों के अंतर्गत आने वाले पर्यटन एवं तीर्थ स्थलों जैसे मथुरा, उज्जैन, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, देवास एवं इंदौर के विकास को बढ़ावा मिलेगा, जिससे दोनों राज्यों का आर्थिक एवं सामाजिक विकास होगा।
– नई रेल सेवा की सौगात से विद्यार्थियों, व्यापारियों, किसानों एवं आम यात्रियों को सीधा लाभ पहुँचेगा।
– राजस्थान एवं मध्य प्रदेश राज्यों के यात्रियों को देश की राजधानी नई दिल्ली के लिए सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए सीधी ट्रेन की उपलब्धता होगी।
कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (स्पेशल ट्रेन सेवा)
नई ट्रेन के शुभारंभ में उद्घाटक सेवा गाड़ी संख्या 02055 स्पेशल कोटा से रविवार 13 अप्रैल को रात 22.30 बजे प्रस्थान कर सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा एवं हजरत निजामुद्दीन होकर नई दिल्ली सुबह 05.20 बजे पहुँचेगी।
डॉ अम्बेडकर नगर-कोटा एक्सप्रेस (स्पेशल ट्रेन सेवा)
नई ट्रेन के शुभारम्भ में उद्घाटन सेवा गाड़ी संख्या 09355 स्पेशल डॉ अम्बेडकर नगर से रविवार, 13 अप्रैल को रात 22.30 बजे प्रस्थान कर इन्दौर, देवास, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, भवानीमंडी एवं रामगंजमंडी होकर कोटा सुबह 04.25 बजे पहुँचेगी।
नियमित रूप से चलने वाली नई ट्रेन
यह नई ट्रेन नई दिल्ली-डॉ अम्बेडकर नगर (महू)-नई दिल्ली के मध्य नियमित रूप से 14 अप्रैल को नई दिल्ली से एवं 15 अप्रैल को डॉ अम्बेडकर नगर (महू) से चलेगी। इस गाड़ी में 1 प्रथम श्रेणी एसी, 2 द्वितीय श्रेणी एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी एवं 1 जनरेटरकार सहित कुल 22 कोच होंगे।
डॉ अम्बेडकर नगर-नई दिल्ली (प्रतिदिन नियमित ट्रेन सेवा)
गाड़ी संख्या 20156 नई दिल्ली-डॉ अम्बेडकर नगर ट्रेन नई दिल्ली से रात 23.25 बजे प्रस्थान कर मंडल के भरतपुर स्टेशन पर रात 01.38 बजे, बयाना 02.05 बजे, गंगापुर सिटी 02.58 बजे, सवाई माधोपुर 03.43 बजे, कोटा सुबह 05.20 बजे, रामगंजमंडी 06.13 बजे, भवानीमंडी 06.33 बजे एवं शामगढ़ 06.58 बजे 09:05 बजे नागदा, 10:30 उज्जैन, 11:18 देवास दोपहर 12.00 बजे इंदौर और 12.50 बजे गंतव्य स्टेशन डॉ अम्बेडकर नगर पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 20155 डॉ अम्बेडकर नगर-नई दिल्ली ट्रेन डॉ अम्बेडकर नगर से दोपहर 15.30 बजे प्रस्थान कर इंदौर 15.50 बजे, देवास 16:26 बजे, उज्जैन 17:15 बजे, नागदा 18:25 बजे पहुंचकर, शामगढ़ 19.38 बजे, भवानीमंडी 20.00 बजे, रामगंजमंडी 20.23 बजे, कोटा 21.25 बजे, सवाई माधोपुर 22.43 बजे, गंगापुर सिटी 23.28 बजे, बयाना मध्य रात्रि 00.23 बजे एवं भरतपुर 00.58 बजे और प्रातः 04.25 बजे गंतव्य स्टेशन नई दिल्ली पहुँचेगी।
गाड़ी के ठहराव
नई गाड़ी दोनों दिशाओं में नई दिल्ली-डॉ अम्बेडकर नगर के बीच हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, देवास एवं इंदौर स्टेशनों पर रुकेगी।