New Transfer Policy Ready : नई ट्रांसफर पॉलिसी तैयार, अगस्त में 15 दिन के लिए बैन हटेगा!

नई पॉलिसी में किसी भी संवर्ग में 20% से अधिक तबादले नहीं किए जाने का प्रावधान!    

11355

New Transfer Policy Ready : नई ट्रांसफर पॉलिसी तैयार, अगस्त में 15 दिन के लिए बैन हटेगा!

 

Bhopal : प्रदेश में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों से अगस्त में 15 दिन के लिए बैन हटेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने नई ट्रांसफर पॉलिसी तैयार कर ली है। जीएडी और सीएम सचिवालय के अधिकारी ट्रांसफर पॉलिसी पर विचार कर चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष ट्रांसफर पॉलिसी ब्रीफ की जाना है।

एक-दो दिन में अधिकारी मुख्यमंत्री से ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर चर्चा करेंगे। संभवतः अगले हफ्ते होने वाली कैबिनेट की बैठक में नई ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, नई पॉलिसी में किसी भी संवर्ग में 20% से अधिक तबादले नहीं किए जाने का प्रावधान किया गया है। प्रथम श्रेणी के सभी अधिकारियों के मुख्यमंत्री, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के अधिकारियों के विभागीय मंत्री और जिले के भीतर कर्मचारियों के तबादले प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से होंगे।

पहले सरकार नई ट्रांसफर पॉलिसी लाने के स्थान पर मुख्यमंत्री समन्वय के माध्यम से तबादले किए जाने पर विचार कर रही थी। लेकिन, लोकसभा चुनाव के बाद जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि वे अपने हिसाब से अपने क्षेत्र में अधिकारियों की पदस्थापनाएं कराएं, ताकि समन्वय के साथ काम हो सके।