New Turbo JET : मध्यप्रदेश सरकार मई में 80 करोड़ का नया जेट खरीदेगी

573

Bhopal : मध्यप्रदेश की सरकार नया टर्बो जेट खरीद रही है। 80 करोड़ रुपये की कीमत वाला यह नया टर्बो जेट उसे मई तक मिल जाएगा। फरवरी में पेश होने वाले आम बजट में सरकार इसका प्रावधान करेगी।

शिवराज सरकार बीते सात महीने में किराए के प्लेन पर 12 करोड़ खर्च कर चुकी है। सरकार द्वारा खरीदा गया प्लेन 7 मई 2021 को ग्वालियर रनवे पर क्रैश हो गया था, तभी से किराए का प्लेन लेकर काम चलाया जा रहा है। नए प्लेन के लिए फिलहाल भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो की हवाई पट्टी ही काम की हैं। जानकारों के अनुसार टर्बो जेट की गति 800 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

राज्य सरकार का खुद का जहाज होने पर उसका हर महीने का खर्च आधा लगभग 50 लाख होता है। राज्य सरकार नया जेट प्लेन खरीदने जा रही है, मप्र में प्रस्तावित जेट विमान आने के बाद देश में मप्र चौथा राज्य हो जाएगा। देश में सबसे बड़ा हवाई बेड़ा उत्तर प्रदेश का है, जहां 3 जेट विमान और 3 हेलिकॉप्टर हैं। इसके बाद महाराष्ट्र और गुजरात का नंबर आता है।