असिस्टेंट डायरेक्टर आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, मौत से पहले लगाए स्टेटस पर पत्नी ने किया था कमेंट

532

असिस्टेंट डायरेक्टर आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, मौत से पहले लगाए स्टेटस पर पत्नी ने किया था कमेंट

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: बीते रोज छतरपुर के आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ असिस्टेंट डायरेक्टर ने अपने किराए के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उक्त मामले में नया मोड़ तब आया जब मृतक द्वारा मौत से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाए गए स्टेटस में उसकी पत्नी का कमेंट मिला।

दरअसल मृतक असिस्टेंट डायरेक्टर रामकुमार पिता छेदालाल त्रिवेदी उम्र 42 साल ने अपने स्टेटस में लिखा था कि – ‘ जिंदगी में एक समय आता है, जब व्यक्ति को तय करना होता है कि अब उसे पन्ना पलटना है या किताब बंद करनी है।’ मृतक रामकुमार के इसी स्टेटस पर उसकी पत्नी मृगाक्षी द्वारा कमेंट किया गया कि – ‘ जितना तुम समझ रहे हो, उतना ही सामने वाला भी, और अच्छा है कि अब किताब ही बंद करो।’
शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए मृगाक्षी के इस कमेंट से आत्महत्या के उक्त मामले ने नया रुख ले लिया है।

IMG 20241229 WA0042

सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि सामने आए पत्नी के कमेंट वाले स्क्रीनशॉट की जांच की जा रही है, पुलिस इस संबंध में पूछताछ करके आगे कार्रवाई करेगी।