New twist in Chachisemra case: चाचईसेमरा गोली काण्ड में आया नया मोड़, सचिव संघ के बाद अब सरपंच संघ उतरा सड़कों पर

476

New twist in Chachisemra case: चाचईसेमरा गोली काण्ड में आया नया मोड़, सचिव संघ के बाद अब सरपंच संघ उतरा सड़कों पर

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के बकस्वाहा थाना अंतर्गत ग्राम चाचईसेमरा में 6 फरवरी की रात चाचईसेमरा के प्रभारी सचिव बाबूलाल पटेलिया के साथ कुछ बदमाशों ने लाठी डंडों से मारपीट और पैर में गोली मारने की घटना सामने आई थी जिसके बाद बाबूलाल को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बकस्वाहा लाए जहां से पीडि़त को दमोह जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज जारी है।

वहीं चाचईसेमरा गोलीकांड के विरोध में जनपद पंचायत बकस्वाहा के सचिव संघ के साथ कर्मचारी एकजुट होकर थाना बकस्वाहा पहुंचे जहां ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग रखी। उनका कहना था कि कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत मामला दर्ज कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए और शासन के निर्देशानुसार अपराधियों के मकान को ध्वस्त किया जाए।

वहीं पुलिस ने बताया कि फरियादी बाबूलाल पटेलिया के बयानों के आधार पर वारदात को अंजाम देने के आरोप में सरपंच मलखान लोधी, भान सिंह लोधी, चरण लोधी और लोकमन लोधी पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

बुधवार को सरपंच संघ ने भी कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि सरपंच को रंजिशवश झूठा फंसाया जा रहा है जो गलत है। अगर इसी तरह से सरपंचों पर षडय़ंत्र के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे तो हम लोगों को काम करना मुश्किल हो जाएगा जिससे पंचायत के विकास कार्य बाधित होंगे। वहीं सरपंच संघ ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।

सूत्रों ने बताया कि प्रभारी सचिव बाबूलाल पटेलिया द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों में हुई लापरवाही की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी जिसकी जांच के बाद उसके ऊपर 13 लाख रूपए से ऊपर की रिकवरी निकाली गई है।