

New Twist in Honeymoon Mystry: सोनम रघुवंशी का चौंकाने वाला दावा- मैं हत्यारिन नहीं पीड़ित हूं…..
गाजीपुर। New Twist in Honeymoon Mystry: इंदौर के राजा मर्डर मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है जिसने कई नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
मेघालय के शिलांग में इंदौर के राजा मर्डर मामले में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हालांकि सोनम रघुवंशी पुलिस की हिरासत में हैं लेकिन इसी बीच पता चला है कि सोनम ने पुलिस के सामने दावा किया है कि वो खुद इस मामले की पीड़ित है। सोनम ने कहा- मैं हत्यारिन नहीं पीड़ित हूं
मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय के शिलॉन्ग में लापता हुए कपल मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से लापता सोनम को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से हिरासत में लिया है। वहीं सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सोनम ने पुलिस के सामने दावा किया है कि वो खुद इस मामले की पीड़ित है। उसने पुलिस को बताया कि वो खुद से गाजीपुर नहीं पहुंची है, उसे अगवा करने वाले वहां छोड़ गए थे। सोनम ने बताया कि अपहरण करने वाले ही उसे गाजीपुर छोड़ गए हैं।
सोनम ने कहा कि उसके गहने और पैसा लूटने के बाद उसका अपहरण कर लिया गया था।
सोनम के इस बयान से इस पूरे कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है। ऐसे में इस मामले में कई सवाल खड़े हो गए हैं। क्या सोनम ने सच में अगवा की कहानी गढ़ी है या बचाव की कोशिश की है? क्या CBI जांच में खुलेगा असली राज? अब पुलिस के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है। पुलिस ने सोनम के दावे की जांच शुरू कर दी है। क्या अगवा की कहानी कोई नई साजिश है?
कुल मिलाकर इस कहानी में अभी कई पेंच बाकी है और कहीं रहस्य छुपे हुए हैं जो आने वाले समय में सामने आ सकते हैं!