प्रयागराज में रीलबाज सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद का नया वीडियो: अपनी 2 बेटियों के साथ छत से गंगा में छलांग!

1382

प्रयागराज में रीलबाज सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद का नया वीडियो: अपनी 2 बेटियों के साथ छत से गंगा में छलांग!

हमारी छोरियां छोरों से कम है क्या? जय गंगा मैया!
प्रयागराज के दारागंज इलाके के सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें वह अपनी दो बेटियों के साथ घर की छत से गंगा नदी में कूदते दिख रहे हैं। ये उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, साथ ही लिखा है, “हमारी छोरियां छोरों से कम है क्या? जय गंगा मैया।”

https://www.instagram.com/reel/DM9Siu3vdfc/?igsh=MXRmeWg5dnVydTFvNw==

चंद्रदीप के ये वीडियो हाल ही में बाढ़ के पानी में डूबे उनके इलाके की झलकियां भी पेश करते हैं, जहां उनका घर जलमग्न हो चुका है। पहले भी वे गंगा पूजन करते और बाढ़ में डुबकी लगाते दिखाई दिए थे, जो करीब 24 मिलियन बार फेसबुक पर देखे जा चुके हैं।

WhatsApp Image 2025 08 06 at 7.40.51 AM 1 WhatsApp Image 2025 08 06 at 7.40.51 AM
हालांकि ये वीडियो खासा वायरल हो रहा है, कुछ लोग इसे आस्था और साहस मानते हैं, तो कईयों ने इसे गंभीर स्थिति में गैर-जिम्मेदाराना बताया है।

इसी बीच प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है तथा प्रशासन राहत कार्य में व्यस्त है।