New Years Gift to 11 IPS Officers: देउस्कर सहित 11 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के आज जारी होंगे पदोन्नति आदेश

764
Senior IPS DPC today

New Years Gift to 11 IPS Officers

भोपाल: मध्य प्रदेश के 11 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) के लिए नया साल तोहफा लेकर आ रहा है।
भोपाल के पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर सहित 11 अधिकारियों के पदोन्नति आदेश आज शाम तक जारी हो हो सकते हैं।

पहले ऐसा लग रहा था कि पदों की कमी होने से इन अधिक इन चार अधिकारियों की पदोन्नति आदेश में कोई रोड़ा आ सकता है लेकिन कल देर शाम केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एडीजी के 4 नए पदों को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस मंजूरी के साथ ही पुलिस कमिश्नर देउस्कर समेत 11 आईपीएस अफसरों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अफसरों (IPS Officers) के पदोन्नति देने के लिए गुरुवार को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में डीपीसी हुई है। इस डीपीसी में 1997 बैच के आईपीएस अफसरों को ADG, 2004 बैच के अफसरों को IG और 2008 बैच के आईपीएस अफसरों को DIG बनाने और 2009 बैच के अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड देने की मंजूरी प्रदान की गई है।

Also Read: 27 IAS अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड स्वीकृत 

आज शाम जिन अफसरों के पदोन्नति आदेश जारी हो सकते हैं उनमें भोपाल के पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर, गृह सचिव श्रीनिवास वर्मा, आईजी जबलपुर उमेश जोगा और प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ सोलोमन मिंज एस कुमार को एडीजी के पद पर और 2004 बैच के आईपीएस अफसर डीआईजी सीआईडी गौरव राजपूत, भोपाल के प्रभारी आईजी इरशाद वली, डीआईजी ग्रामीण संजय तिवारी और प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ संजय कुमार को आईजी रैंक में, वर्ष 2008 बैच के आईपीएस अफसर (IPS Officers) ललित शाक्यवार एसपी और प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ जयदेवन और शियास ए को डीआईजी पद पर पदोन्नत किया जाएगा ।