Newborn Gets New Life : SNCU की टीम के प्रयासों से नवजात को मिला नया जीवन!

180

Newborn Gets New Life : SNCU की टीम के प्रयासों से नवजात को मिला नया जीवन!

 

रतलाम : शहर के मेडिकल कॉलेज में 7 अगस्त 24 को गर्भवती महिला राधा पति सुरेश को अत्यधिक रक्तस्राव के उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। जिसकी समय से पूर्व डिलीवरी करवाई गई थी। डिलीवरी के समय बच्चे का वजन (835) ग्राम था एवं नवजात को सांस लेने में तकलीफ हो रहीं थी। इसलिए नवजात शिशु को मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट में भर्ती किया गया। भर्ती कराते समय बच्चे की धड़कन एवं सांस बहुत धीमी चल रही थी। जिसके लिए नवजात शिशु को स्टाफ द्वारा तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया था एवं जीवन रक्षक दवाइयां देना शुरू की गई थी। 5 दिन वेंटिलेटर पर रखने के बाद नवजात शिशु को सफलता पूर्वक वेंटिलेटर से निकाला गया।

IMG 20240927 WA0037

इस मामले में डॉ देवेन्द्र नरगावे इंचार्ज, एसएनसीयू मेडिकल कॉलेज एवं सहप्राध्यापक, शिशु रोग विभाग ने बताया कि इस दौरान बच्चे का वजन (780) यानी कम ग्राम हो गया था। बच्चे को वेंटिलेटर से हटाने के बाद नवजात शिशु की माता एवं परिजनों ने डॉ आशीष कुमार गुप्ता, डॉ वर्षा अग्रवाल एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ के मार्गदर्शन एवं सतत निगरानी में कंगारू मातृ की देख-भाल द्वारा नवजात का वजन 48 दिनों में 1 किलो 300 ग्राम करते हुए जच्चा-बच्चा को सफलतापूर्वक डिस्चार्ज किया गया।