नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर करेंगे पदभार ग्रहण

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

680
मध्य प्रदेश: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को विधानसभा ने नोटिस जारी किया, सदन में कांग्रेस विधायकों का हंगामा न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 16 Mar 2022 01:10 PM IST सार राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार के मामले में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को बुधवार को विधानसभा ने नोटिस जारी किया है। इस पर सदन में कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी और हंगामा किया। मध्य प्रदेश विधानसभा (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश विधानसभा (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला विस्तार कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को बुधवार को विधानसभा ने नोटिस जारी किया है। राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार के मामले में ये कार्रवाई की गई है। इस पर सदन में कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी और हंगामा किया। विधानसभा की तरफ से जीतू पटवारी को जारी नोटिस पर गोविंद सिंह ने विरोध दर्ज कराया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने नियम पढ़कर बताया। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोई खेद प्रकट नहीं करेगा। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर हंगामा किया

नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर करेंगे पदभार ग्रहण

उज्जैन : म.प्र.कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं कांग्रेस विधायक दल के उप नेता प्रतिपक्ष श्री हेमंत कटारे कल मंगलवार 19 दिसंबर की सुबह उज्जैन पहुंचकर सर्वप्रथम ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के पश्चात वे भोपाल पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे।

म.प्र.कांग्रेस कमेटी लीगल सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट किशोरसिंह भदौरिया के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष पटवारी का नियुक्ति उपरांत प्रथम नगर आगमन पर भव्य व आत्मीय स्वागत किया जायेगा तथा मालवी परम्परानुसार उन्हें साफा बांधकर, शाल, श्रीफल भेंट कर उनका अभिनंदन किया जायेगा।

पूर्व मंत्री एवं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के स्वागत के अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभाषक साथी व कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

वही कांग्रेस प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी के उज्जैन पहुंचने से पहले ही प्रेसवार्ता के स्थान को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है।अब महाकाल लोक कंट्रोल रूम में होने वाली प्रेसवर्ता वहां नहीं होगी। प्रशासन ने प्रेसवार्ता के स्थान की अनुमति का खण्डन किया है। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता ने महाकाल लोक कन्ट्रोल रूम में प्रेसवार्ता करने की बात कही थी।

कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, कांग्रेस विधायक दल के उप नेता प्रतिपक्ष श्री हेमंत कटारे उज्जैन प्रवास के दौरान पत्रकारों से महाकाल लोक कन्ट्रोल रूम में चर्चा करने वाले थे, लेकिन सक्षम अधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा महाकाल लोक कन्ट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता की कोई अनुमति नही दी गई है।