तैनाती के बाद भी काम पर नहीं पहुंचे नवनियुक्त शिक्षक, निरस्त हुई नियुक्तियां

379

तैनाती के बाद भी काम पर नहीं पहुंचे नवनियुक्त शिक्षक, निरस्त हुई नियुक्तियां

भोपाल: शासकीय नौकरी मेंं चयन के बाद पोस्टिंग हो जाने के बाद भी नवनियुक्त शिक्षक अपने पदस्थापना स्थलों पर ज्वाईन करने नहीं पहुुच रहे है। ऐसे चार शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार ने निरस्त कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गणित विषय की शिक्षक अंजली व्यास की नियुक्ति 29 जुलाई 2022 को मुरैना,श्योपुर में की गई थी। महेन्द्र कुमार शर्मा संस्कृत विषय के शिक्षक पद पर 30 नवंबर 2022 को मुरैना, श्योपुर में पदस्थ किए गए थे। चांदनी अहिरवार की तैनाती सामाजिक विज्ञान शिक्षक के पद पर 29 दिसंबर 2021 में चंबल संभाग में की गई थी।

इसी तरह रिंकी प्रजापति की सामाजिक विज्ञान शिक्षक के पद पर 30 नवंबर 2022 को चंबल संभाग में नियुक्ति की गई थी। लंबे समय तक इन शिक्षकों ने चयन और पोस्टिंग के बाद भी अपने पदस्थापना स्थलों पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण नहीं किया। आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने पद पर उपस्थिति नहीं होंने वाले ऐसे सभी नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्तियां निरस्त करने के निर्देश दिए है। इसके बाद सहायक आयुक्त श्योपुर ने इन सभी शिक्षकों की नियुक्तियां निरस्त कर दी है। अब ये चाहकर भी अपनी नौकरी दुबारा ज्वाईन नहीं कर पाएंगे। इनके स्थान पर दूसरे वेटिंग वाले प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को इन नौकरियों के लिए मौका दिया जाएगा।