विधान सभा में नव गठित 2 समितियों की बैठक

विधानसभा अध्यक्ष समितियों के सभापतियों के साथ आगामी कार्यों पर भी करेंगे मंत्रणा

684
MP Budget 2022

भोपाल: मध्यप्रदेश विधान सभा की दो नवगठित समितियों – ओ.बी.सी. (पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति) एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समि‍ति की बैठक विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम की उपस्थित में बुधवार को होगी। दोनो बैठकों को विधानसभा अध्यक्ष संबोधित भी करेंगे। 2 फरवरी को समिति कक्ष क्रमांक 1 में दोपहर 12 बजे होने वाली इस बैठक में नवगठित समिति के सभापति एवं सदस्य रहेंगे।

बैठक उपरांत विधान सभा की समस्त समितियों के माननीय सभापतियों को भी आमंत्रित किया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में समितियों के समक्ष लंबित कार्यों एवं किये जा रहे कार्यों के साथ आगामी कार्यों पर विचार-विमर्श होगा साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष के कार्यों की रूपरेखा के संबंध में विधान सभा अध्यक्ष चर्चा करेंगें। इस बैठक में विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह द्वारा नवगठित समितियों का परिचय तथा आगामी कार्यों की रूपरेखा से अवगत कराया जायेगा।