नवविवाहिता की ज़हर खाने से हुई मौत, परिजनों ने लगाए दहेज प्रथा और हत्या के आरोप

654

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर- छतरपुर में एक नवविवाहित के जहर खाने के बाद ईलाज़ के दौरान मौत का मामला सामने आया है, जहां अब परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, मृतका की शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ था और उसने मौत को गले लगा लिया।

वहीं अब परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जहर खाकर आत्महत्या कर ली तो वहीं अब मायके वाले ससुराल वाले और उसके पति पर दहेज प्रथा और जहर खिलाने का आरोप लगा रहे हैं मौके पर प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार जांच के लिए पहुंची है

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के चंद्रशेखरआजाद वार्ड नंबर 1 का है जहां 23 वर्षीय अंकिता अवस्थी पति विष्णु अरजरिया ने अपनी ससुराल में जहर खा लिया था जिसे कि परिजन पहले मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिसे पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जहां प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार अंजू लोधी परिजनों के बयान लेने और मामले की तफ्तीश करने पहुंची हैं।

गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम- लाहारइमलिया निवासी मृतका के पिता रामस्वरूप अवस्थी की मानें तो उन्होंने अपनी 23 वर्षीय बेटी अंकिता अवस्थी की शादी 6 दिसंबर 2020 में गढ़ीमलहरा निवासी विष्णु अरजरिया पिता- नंदकिशोर अरजरिया से की थी, इस शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ था और उसकी जान ले ली, मेरी बेटी को ससुराली लगातार दहेज के लिए परेशान करते थे वह दहेज का एक लाख रूपये और मांग रहे थे मैं किसान आदमी मेरे पास पैसे नहीं थे तो मैंने अपनी फसल बेचकर 15 दिन पहले ही 50 हजार रुपये देकर आया हूँ बाबजूद इसके मेरी बेटी को प्रताड़ित किया और जहर खिलाकर मार डाला।

बाईट- रामस्वरूप अवस्थी (मृतका का पिता)

मामले में मृतका के पति का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है हमने कोई दहेज नहीं मांगा हम लोग हंसी खुशी राह रहे थे अभी एक शादी/निमंत्रण में भी हम लोगों को एक साथ मायके जाना भी था पर उसके पहले ही यह सब हो गया, हमारे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं।

बाईट- विष्णु अरजरिया (मृतका का पति)

मामले में नायब तहसीलदार अंजू लोधी से बात की तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बयान लिए गये हैं। एक तरफ लड़की के परिजनों का आरोप है कि उनकी लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित किया अजा रहा था।
वहीं मृतका के पति का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है लड़की ने मायके जाने को कहा था तो हमने कहा था कि आ3के निमंत्रण है वहां का तो साथ में चलेंगे। मामले में दोनों पक्षों के बयान लिए गये हैं जांच जारी है।

बाईट- अंजू लोधी (नायब तहसीलदार छतरपुर)