NGT Annoyed: चंदनपुरा बाघ भ्रमण क्षेत्र में पेड़ों की कटाई पर NGT सख्त

193

NGT Annoyed: चंदनपुरा बाघ भ्रमण क्षेत्र में पेड़ों की कटाई पर NGT सख्त

भोपाल। कलियासोत नदी किनारे बाघ भ्रमण एरिया में पेड़ काट कर जमीन समतल कर वहां पर निर्माण करने वालों के खिलाफ अब कार्यवाही तेज होगी। इस मामले में एनजीटी ने सख्ती दिखाते हुए प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी व्यक्त की है। उसका कहना है कि इस एरिया में जिस तरह से अवैध निर्माण हो रहे हैं उनके खिलाफ अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई है।

क्या स्थिति है …

बाघ भ्रमण एरिया में होने निर्माणों की एनजीटी की संयुक्त जांच कमेटी कलियासोत नदी किनारे बाघ भ्रमण क्षेत्र में पेड़ काटकर जमीन समतल करने वाले और पहाड़ी जलधाराओं का रास्ता रोककर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ एनजीटी ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। एनजीटी ने संयुक्त जांच कमेटी की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर व्हाइट आॅर्चिड रेस्टोरेंट, हर्षिता फार्म, क्लब एमएन रिसोर्ट, जेएलयू समेत दो अन्य फर्मों को नोटिस जारी कर प्रतिवादी बनाने का निर्देश दिया है। इस केस में एनजीटी ने 18 जुलाई को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय, मप्र वन विभाग, मप्र और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मप्र वेटलैंड अथॉरिटी के प्रतिनिधियों की पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। याचिका पर 16 अक्टूबर को फिर सुनवाई होगी।