NHAI GM: 10 लाख की घूस लेते पकड़े गए NHAI के GM समेत 7 आरोपियों को CBI कोर्ट ने भेजा जेल

4287
सिंहस्थ-2004

NHAI GM: 10 लाख की घूस लेते पकड़े गए NHAI के GM समेत 7 आरोपियों को CBI कोर्ट ने भेजा जेल

 

भोपाल: CBI ने झांसी – खजुराहो प्रोजेक्ट के स्वामित्व परिवर्तन और एनओसी जारी करने के बदले रिश्वत लेने के आरोप में NHAI छतरपुर के डायरेक्टर पुरुषोत्तम लाल चौधरी, NHAI के कंसलटेंट शरद प्रकाश वर्मा ,पीएनसी इंफ्राटेक के कर्मचारी बृजेश मिश्रा, शुभम जैन, अनिल जैन, सत्यनारायण अंगूलरी और प्रेम कुमार सिन्हा को सीबीआई की विशेष न्यायालय ने 2 जुलाई तक के लिए जेल अभिरक्षा में भेज दिया।

वही शरद प्रकाश वर्मा ,प्रेम कुमार और शुभम् जैन की जमानत पर 20 जून को सुनवाई होगी।