NHM Pilot Project ई-शिशु की इंदौर से शुरूआत, सफल होने पर पूरे प्रदेश में होगा लागू

ग्रामीणों को नहीं लगाना पड़ेंगे शहर के अस्पतालों के चक्कर, गांव में ही मिलेगा इलाज

230

NHM Pilot Project ई-शिशु की इंदौर से शुरूआत, सफल होने पर पूरे प्रदेश में होगा लागू

इंदौर। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। इन क्षेत्रों में रहने वाले नवजात बच्चों को इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना होगा। उन्हें गांव में ही विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज मिलेगा।

अब मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विशेषज्ञ आनलाइन इन नवजातों का उपचार करेंगे। दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जल्द ही हैदराबाद की तर्ज पर प्रदेशभर में ई शिशु कार्यक्रम लॉन्च करने जा रहा है। इसकी शुरूआत इंदौर मेडिकल कॉलेज से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होगी। यहां सफल होने पर इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। ई शिशु प्रोजेक्ट में इंदौर मेडिकल कॉलेज के एमटीएच अस्पताल से 15 जिला अस्पतालों को जोड़ा गया है।

 *0 यह होगा फायदा*

– छोटे जिलों के जिला अस्पताल में आने वाले नवजात को स्थानीय स्तर पर ही इलाज मिल सकेगा।

– विशेषज्ञ नवजात को देखकर इलाज और दवाइयों की सलाह देंगे। उन्हें कब बड़े अस्पताल जाना है।

– गरीब मरीजों को बड़े शहर तक आने जाने का खर्च बचेगा

– छोटे जिलों के कर्मचारियों को तकनीकी जानकारी भी मिलेगी।