NIA भी लेगी HUT के सदस्यों का रिमांड

कोचिंग संचालक के यहां से मिले दस्तावेजों पर ज्यादा फोकस

434

NIA भी लेगी HUT के सदस्यों का रिमांड

भोपाल: देश में आतंक की साजिश रचने वाले कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत- तहरीर (एचयूटी) के कुछ सदस्यों को अब एनआईए रिमांड पर लेगा। दरअसल एटीएस ने भोपाल के एक कोचिंग संचालक को भी पकड़ा था। इसके पास से मिले दस्तावेजों के बाद एनआईए को इससे और अहम सुराग मिलने की संभावना लग रही है।

सूत्रों की मानी जाए तो सैयद सामी रिजवी भोपाल में कोचिंग सेंटर चलाना था। इस सेंटर पर जब एटीएस ने छापा मारा था जब यहां से 6 ऐसी फाईल भी मिली थी, जिसकी तह तक जाने में अब एनआईए जुट गया है। इसमें एक फाईल के ऊपर खलीफा संगठन चार्ट लिखा हुआ है। जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन पन्नों में इससे जुड़ी जानकारी मौजूद है। इसी तरह एक अन्य फाईल के ऊपर लिखा हुआ है खलीफतुल्लाह अल-महिद। इन दोनों फाईलों को बहुत ही महत्वपूर्ण माना रहा है। इनमें आतंक के अभियान में ब्रेनवॉश करने से जुड़े दस्तावेज भी शामिल हैं। इसके अलावा द वायस आॅफ हिंद नाम की एक फाईल भी सामी के यहां से मिली थी। इसके अलावा एक फाईल में हथियारों के तस्वीर हैं। जिसमें एके-47, पिस्टल, 303 राइफल, राइफल, एसएलआर और अन्य हथियारों के चित्र थे। इनके संबंध में इसमें इंग्लिश और उर्दू में लिखा हुआ है। इन फाईलों से जुड़े राज जानन के अलावा अन्य बिंदुओं पर एनआईए इनसे पूछताछ करेगा। इसलिए वह जल्द ही इनमें से कुछ सदस्यों को रिमांड पर लेगी।

यह है मामला
मध्य प्रदेश एटीएस ने 9 मई को एचयूटी के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों में से 10 को भोपाल से, एक को छिंदवाड़ा से और पांच को हैदराबाद में एमपी एटीएस के इनपुट पर तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें भोपाल लाया गया। फिलहाल संगठन के सभी सदस्य न्यायिक रिमांड पर जेल में हैं।